खगड़िया: शनिवार को खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव के पास एनएच-31 पर एक बाइक सवार युवक की पहले एसयूवी से टक्कर और फिर विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर से टक्कर हो जाने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिमी ठाठा गांव के निरंजन यादव के पुत्र रिंकेश कुमार (20) के रूप में की गयी है, जबकि संजीव कुमार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.





