आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर तेंदुनी मोड़ पर मंगलवार को तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी. एसयूवी का चालक मौके से भागने में सफल रहा। मृतकों की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खपटहा गांव के छोटक राम के पुत्र राजा कुमार (24) और पीरो थाना क्षेत्र के गभार गांव के विनोद साह के पुत्र रोहित कुमार (25) के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि राजा एमपी के उज्जैन में काम करता था, जबकि रोहित पुणे में काम करता था।