Google Search: बात दे कि Google Searcb का इस्तेमाल ना जाने कितने ही काम के लिए आप हमेशा ही करते होंगे।
Internet पर कुछ भी करना हो तो सबसे पहले Google ही कर लो। Google पर यह भरोसा आप पर बेहद ही भारी पड़ सकता है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
हाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमे एक महिला ने Google पर Phone Number Search किया और पेमेंट के नाम पर Fraudsters ने लगभग 2.4 लाख रुपये उड़ा दिए।
क्या आप भी Google Search के भरोसे बहुत से काम करते हैं। मसलन किसी Shop का नंबर चाहिए हो, तो फटाक से गूगल पर चेक कर लें?
किसी Shop का ही नहीं Bank Customer Care और कई दूसरे नंबर भी लोग ऑनलाइन ही सर्च कर सकते हैं।
ऐसा करना आपको बहुत ही महंगा पड़ सकता है। ऐसा एक मामला मुंबई से सामने आया है।
यहां 49 साल की एक महिला ने Food Delivery App पर एक Order Place किया। 1000 रुपये के ऑर्डर के लिए महिला ने कई बार पेमेंट की,
लेकिन Payment Failed हो जा रही थी। इसके बाद उन्होंने Google से उन दुकान का नंबर निकाला और Payment के लिए कॉल किया।
दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने उनसे Credit Card की डिटेल्स मांगी और फिर OTP Dhare करने के लिए कहा।
महिला ने जैसे ही OTP Share किया, वैसे ही उनके अकाउंट से पूरे 2,40,310 रुपये का Deduction हो गया।
Credit Card से 2.4 लाख का डिडक्शन हुआ, तो महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की।
समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करके महिला के अकाउंट से 2,27,205 रुपये के तक का Deduction को रोक लिया।
क्या आप भी Google पर Search करते हैं फोन नंबर?
यदि आप भी Google पर दुकान और Customer Care के नंबर तलाशते हैं, तो कभी भी इस तरह के Fraud का शिकार हो सकते हैं।
दरअसल, गूगल पर मौजूद बहुत से नंबर Authentic नहीं होते हैं।बेहतर होगा कि आप किसी भी कस्टमर केयर नंबर या फिर शॉप के नंबर से उनकी Official Website पर Visit करें।
Scammers कैसे एडिट करते हैं नंबर?
गूगल पर मौजूद नंबर्स को Scammers Edit करके अपना नंबर आप डाल देते हैं। आपके मन में यह सवाल जरूर होगा ,
कि Scammers ऐसा कैसे कर सकते हैं ऐसा करना बहुत ही आसान है और इसके लिए सिर्फ कुछ Step Follow करने होते हैं।
मान लीजिए की आपको किसी दुकान या फिर Bank Office का नंबर चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले Google पर उस दुकान या ऑफिस को सर्च करना होगा।
जैसे आप उस जगह को Search करेंगे वैसे ही आपके सामने Web Page पर कई सारी डिटेल्स आ जाएंगी।
अब Screen पर नजर आ रहे मैप पर आपको क्लिक करना पड़ेगा यहां Click करते ही उस दुकान या ऑफिस की डिटेल्स आ जाएंगी, जिसे आपने Select किया होगा।
यहां पर आपको Suggest an Edit का Option दिया जाएगा। इस पर क्लिक करके कोई भी उस Shop/Office s
Phone Numbers को एडिट कर सकता है। Scammers भी इसी तरीके का इस्तेमाल करके वह लोगों को फंसाते हैं।
अगली बार जब आप Customer Care Number सर्च करें, तो इस बात का ख़ास कर के ध्यान रखें। बेहतर तरीका है कि आप Official Website से ही Customer Care Number लें।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |