HomeIndiaWeight loss: 317 किलो की महिला...

Weight loss: 317 किलो की महिला ने ऐसे घटाया 226 किलो वजन! अब पहचानना हुआ मुश्किल

SHARE

Transformation journey: एक 32 साल की महिला ने अपना 226 किलो वजन कम किया है। यह जानकर आप काफी हैरान होंगे।

बता दे कि पहले इनका वेट करीब 317 किलो था जो कि अब 90 किलो रह गया है। उनका इतना अधिक Weight Loss कैसे हुआ?

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

गलत खान-पान, सुस्त Lifestyle, Physical Activity में कमी, Hormones Imbalance के कारण कई लोगों का वजन बढ़ जाता है।

इसके बाद वे वजन कम करने की कोशिश करते हैं। कई लोग वजन कम कर लेते हैं तो कई लोग बीच में ही हार मान लेते हैं।

लेकिन हाल ही में दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में से एक ने अपना 226 किलो (500 पाउंड) वजन कम किया है।

इतना अधिक वजन कम करने के बाद महिला पहचान में नहीं आ रही है।

कौन है यह महिला

दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में से एक महिला का नाम Christina Phillips है जो कि Mississippi की रहने वाली हैं। Christina की उम्र अभी 32 साल हैं।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

Christina बचपन से ही वजन संबंधित मुद्दों से जूझ रही हैं। जब वह 12 साल की थीं तब उनका वजन 136 किलो था जो की समय के साथ बढ़ता ही गया

और जब वह 22 साल की हुईं तो उनका वजन 317 किलो हो गया था। बल्कि उनका इतना अधिक वजन Fast Food अधिक खाने

के कारण बढ़ा था लेकिन अब वह फिट हो चुकी हैं. उन्हें वजन कम करने में लगभग 2 साल का समय लगा।

Christina ने पहली बार अपनी स्टोरी को 2012 में टीवी शो “My 600 lbs Life” में बताया था।

इसके बाद उनकी गैस्ट्रिक सर्जरी हुई और उसके बाद उनका धीरे-धीरे करके इतना वजन कम हो गया।

The Mirror से बात करते हुए Christina ने बताया, “जब मैं 22 साल की थी तब मेरा वजन 317 किला था।

अब इस कारण मैं एक कमरे से दूसरे कमरे में भी नहीं जा पाती थी। कुछ कदम चल पर ही मेरी सांस फूल जाती थी।

और इतना अधि वजन होने के कारण मैं करीब 2 साल तक बिस्तर पर रही क्योंकि मैं Washroom भी नहीं जा पाती थी।”

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

गलत खाने से बढ़ा था वजन

Christina ने यह बताया, “मुझे बचपन में काफी भूख लगती थी तो Parents Fast Food Snack के रूप में दे देते थे।

मेरे बढ़ते हुए वजन के कारण भी उनके Parents ने फास्ट फूड खाने से मना नहीं किया और मेरा वजन इतना अधिक हो गया। “

Christina अपना वजन कम करने के लिए इतनी बेताब थीं कि उन्होंने Doctor से संपर्क किया।

Doctor ने उन्हें यह बताया कि जब तक वह वजन कम नहीं करती हैं उनका ऑपरेशन भी काफी मुश्किल होगा।

इसके बाद ही उन्होंने हेल्दी डाइट से वजन कम किया और फिर उनकी सर्जरी हुई और फिर धीरे- धीरे वजन कम हो गया।

डिप्रेशन के लिए ली Therapy

Christina ने बताया, “वजन कम करने के लिए उन्होंने सर्जरी तो करा ली लेकिन उसके बाद उन्हें इस बात की चिंता होने लगी कि कहीं फिर से उनका वजन ना बढ़ जाए।

इसके बाद उन्हें Anxiety and Depression होने लगा जिसके लिए उन्होंने थेरेपी ली।

लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और मैं काफी एनर्जेटिक फील करती हूं। मैं Physical Activity कर सकती हूं, चल सकती हूं

और मुझे थकान भी नहीं होती। मेरे वजन कम करने के लिए मैं Healthy Diet ले रही हूं और वर्कआउट भी कर रही हूं।”

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

What is the Gastric bypass surgery

Gastric Bypass Surgery को Rocks in Why Bypass के नाम से भी जाना जाता है। इस सर्जरी का उपयोग वजन कम करने के लिए किया जाता है।

इस Surgery में पेट के पास में एक पाउच लगाया जाता है जिसे पाइप के द्वारा छोटी आंत से जोड़ देते हैं।

जब कोई खाना खाता है तो खाना पेट में ना जाकर इस फूड पाइप से गुजरता है और फिर छोटी आंत में अवशोषण के लिए चला जाता है।

वहीं पेट से खाना पचाने वाले एंजाइम भी उस पाउच में आ जाते हैं और खाना डाइजेस्ट हो जाता है।

पाउच का आकार छोटा होता है इसलिए थोड़े से खाने में ही पेट भरा लगने लगता है और तेजी से वजन कम होता है।

और कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि इस Surgery के बाद शरीर का लगभग 70 प्रतिशत वजन कम हो सकता है।

Doctors Patients की हालत देखकर उसे इस सर्जरी की सलाह देते हैं जिसके पहले कई सारी मेडिकल जांच भी होती हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.