IIT Job Placements: स्टूडेंट्स दिन रात पढ़ाई करके पहले अच्छे कॉलेज में बढ़िया Course में एडमिशन लेते हैं
और फिर अच्छे पैकेजे के लिए बड़ी Company Join करने के लिए मेहनत करते हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
कहते हैं जब नौकरी की शुरुआत अच्छी हो जाती है तो फिर सब ठीक रहता है।
आपको बता दे कि हाल ही में एक Study में सामने आया था कि मोटे पैकेजे वाली नौकरी के लिए Students IIT भी छोड़ने के लिए तैयार हैं।
दरअसल Students को अलग IIT में Computer Science Courses में एडमिशन नहीं मिल रहा है तो वह IIT छोड़ने के लिए तैयार हैं।
यदि हम Campus Placement की बात कर रहे हैं। तो इस साल Campus Placement में रिकॉर्ड ऑफर मिल रहे हैं।
IIT कानपुर के एक स्टूडेंट को 4 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है. यह ऑफर अमेरिका का कंपनी ने दिया है। यह कंपनी जेन स्ट्रीट है
जो New York में है। इस Placement में सबसे खास बात ये रही है कि इस साल भारतीय कंपनी ने भी रिकॉर्ड 1.9 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।
Placement के पहले ही दिन 519 स्टूडेंट्स को Job Offer मिला है। अगर पिछले साल की बात करें तो सबसे बड़ा पैकेज 1.2 करोड़ रुपये का था।
तो इस साल 33 स्टूडेंट्स को पहले ही दिन एक करोड़ से ज्यादा का Package Offer हुआ है।
High Frequency Trading (HTF) और Quant Companies ऐसे कैंडिडेट्स को हायर करती हैं जो
Mathematical and Statistical Models का उपयोग करके मार्केट का अनालाइज कर सकते हैं।
वैश्विक मंदी के बावजूद, यह Segment IIT से करोड़ों और उससे ज्यादा की सैलरी पर स्टूडेंट्स की भर्ती करने में कामयाब रहा है।
IIT Roorkee में Placement के पहले दिन 365 स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर मिला।
इसमें 6 Offer International हैं। यहां सबसे ज्यादा Salary Package 1.30 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था।
IIT गुवाहाटी में प्लेसमेंट की बात करें तो यहां 168 स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर मिला।
इसमें 2 Offer International हैं। यहां सबसे बड़ा सैलरी पैकेज 2.4 करोड़ रुपये का ऑफर किया गया है।
IIT Madras में 445 स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर मिला है। इसमें 25 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें एक करोड़ रुपये सालाना से ज्यादा का ऑफर मिला है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |