Psychological Tips: यदि आपको भी अपनी जीवन में सफल होना है तो आपको अपनी ही कुछ आदतों को जल्द से जल्द ही उसे अलविदा कह देना चाहिए।
यह आपको बिल्कुल भी एहसास नहीं होता हैं। लेकिन आपकी कुछ आदतें आपकी सफलता की राह में रोड़ा बनती हैं, तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आदतें।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
हर कोई इंसान Life में Success होना और अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहता है। इसके लिए लोग कड़ी से भी कड़ी मेहनत भी करते हैं।
लेकिन फिर भी Success से वे दूर रह जाते हैं। इसके लिए उनकी कुछ आदतें भी जिम्मेदार होती हैं।
जी बिल्कुल, आपकी ही कुछ आदतें जाने-अनजाने आपको सफल से दूर कर देती हैं।
आप अपनी इन आदतों पर कभी ध्यान नहीं देते और यही कारण हैं कि आप सफलता से काफी दूर होते चले जाते हैं।
तो आइए जानते हैं आपकी कौन सी आदतें आपको Success से दूर ले जाती हैं।
दूसरों से खुद की तुलना करना
कई सारे लोगों की यह आदत होती है की खुद की मेहनत से दूसरों से तुलना करने की।
आपकी ये आदत बहुत हद तक आपको सफलता (Success) से दूर ले जाती है। हम अपने जीवन में जो छोटे-छोटे लक्ष्य पाते हैं, उनकी तुलना भी हम दूसरों से ही करते हैं।
जबकि सफलता पाने के लिए आपको कोशिश ये करनी चाहिए कि आप खुद को अपना प्रतिद्वंदी बनाएं।
साथ ही आपको हर दिन खुद से बेहतर काम करने की कोशिश करनी चाहिए न की दूसरे से। जिस दिन आप खुद से मुकाबला करने का Plan करेंगे, उस दिन आप Success के एक कदम पास होंगे।
दूसरों से मदद न लेना
कुछ लोगों को दूसरों से मदद (Help) मांगने में परेशानी होने लगती है। कई लोग तो यह भी सोचते हैं कि वो अकेले ही सबकुछ कर सकते हैं।
अब ऐसे लोग अक्सर सफलता से बेहद ही दूर रह जाते हैं। आपको कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि आप अकेले ही सबकुछ कर लेंगे।
यदि आपको यह लगता है कि किसी काम में आपको किसी Friend या परिवारवाले (Family Members)की मदद चाहिए तो आपको बेफिक्र होकर मदद मांगनी चाहिए।
कई बार तो आप मदद मांगने से हिचकिचा जाते हैं, और आपका बना बनाया काम खराब हो जाता है।
दूसरों से अपने ज्ञान को छिपाना
आपने यह देखा होगा कि कुछ लोगों की आदत होती है कि अगर उन्हें किसी बात की जानकारी या ज्ञान (Knowledge) है तो वो दूसरों से उसे छिपाने की ही कोशिश करते हैं।
अब ऐसा करने से आप सफलता को खुद से बेहद ही दूर करते हैं। आप जब अपने Knowledge को किसी से बांटते हैं तो आपके Knowledge में काफी वृद्धि होती है।
कई बार तो ऐसा होता है कि आप किसी से कुछ बात बताते हैं तो वो आपको उस बारे में और अधिक जानकारी दे सकता है।
यदि आप Friends and Family से अपने Goals बताते हैं तो आपको उनका समर्थन मिलता है और आप सफलता पाते हैं।
छोटे-छोटे लक्ष्य न सेट करना
हमें लगता है कि हम बड़े-बड़े Goals Set करेंगे तो हमें सफलता जल्दी मिल जाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है।
यदि आप चाहते हैं कि आप जीवन में सफल हों तो आपको छोटे-छोटे Target Set करने चाहिए।
अब जब आप छोटे-छोटे Target तय करते हैं तो उन्हें पूरा कर पाना आसान होता है।
लेकिन जब आप बड़े-बड़े लक्ष्य (Target) तय करते हैं तो कई बार उस Target को पूरा करने से पहले ही आप काम अधूरा छोड़ देते हैं।
इसलिए आपकी छोटे-छोट लक्ष्य Target न तय करने की आदत आपको सफलता से दूर ले जाती है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |