Best Career Option: आपको अपना ही काम शुरू करने के लिए एक अच्छा खासा Investment चाहिए और बहुत से लोगों के पास इतना पैसा होता नहीं है.
लेकिन आज हम आपको पांच ऐसे Certificate Course के बारे में बताएंगे, जिसे करने के बाद आप खुद का अपना काम शुरू कर सकते हैं वो भी बेहद कम लागत में या यूं कहें एक दम Free में.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
बेरोजगारी के इस दौर में सबको Job मिलना बहुत ही मुश्किल है. कई बार तो Job मिल भी जाती है, लेकिन कब तक Job रहेगी इसकी कोई Guarantee नहीं होती.
दरअसल, Private Companies में जितनी तेजी से नौकरी मिलती है, उतनी ही तेजी से लोगों को छटनी भी की जाती है.
अब ऐसे में अक्सर युवा यही सोचते रहते हैं कि काश कोई उनका अपना काम होता तो कितना बेहतर होता.
हालांकि, आपको अपना काम शुरू करने के लिए एक अच्छा खासा Investment चाहिए और बहुत से लोगों के पास इतना पैसा होता नहीं है कि वह अपना काम शुरू कर सकें.
लेकिन हम अब आपकी इस मूसिबत का हल लेकर आए हैं। जिससे आज हम आपको पांच ऐसे Certificate Courseके बारे में बताएंगे,
जिसे करने के बाद आप खुद का अपना काम शुरू कर सकते हैं वो भी बेहद कम लागत में या यूं कहें एक दम मुफ्त में.
CCTV Certificate course
आज कल हर दुकान हर घर में CCTV लगा होता है. सुरक्षा की वजह से इसकी मार्केट में डिमांड भी खूब बढ़ रही है. लेकिन आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं,
जो Expert Course का कोर्स किए हों और उन्हें यह काम बेहतर तरीके से आता हो.
आप यदिCCTV Expert Course कर लेते हैं तो आप बड़े आराम से अपना काम शुरू कर सकते हैं.
सबसे अच्छी बात की यह कोर्स 3 या 6 महीने में ही पूरा हो जाता है और इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से कर आसानी से सकते हैं.
Mobile Repairing Course
आज हर हाथ में आपको मोबाइल फोन देखने को मिलता है. अब जाहिर सी बात है जब इतनी मात्रा में फोन इस्तेमाल हो रहा है तो फोन बिगड़ता भी बड़ी मात्रा में होगा.
अब सोचिए यदि आप Mobile Repairing Course कर लेते हैं तो आप रोज़ के अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं होती है और आप एक महीने या तीन महीने के Online Course में यह अच्छे से सीख सकते हैं.
सबसे बड़ी बात की यदि आपको लगता है कि आप इसके लिए एक दुकान नहीं ले सकते हैं तो आप यह काम घर से भी कर सकते हैं.
LED TV Repairing Course
TV अब हर किसी के घर में लगा रहता है. लेकिन अगर TV ठीक करने वालों की दुकान की तलाश आप करें तो पूरे इलाके में गिन चुनकर एक या दो ही मिलेंगे.
यदि आप TV Repairing Caurse किसी अच्छी जगह से कर लेते हैं तो आप किसी प्रकार की TV ठीक करने में माहिर हो जाएंगे.
दूसरी बात यह है की जब आप किसी संस्थान से ऐसा Caurse करने के बाद अपना काम शुरू करते हैं, तो आप में एक Professionalism होता है,
जो लोगों को दिखता भी है। TV ठीक करके के आप रोजाना अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए भी Online and Offline Caurse मौजूद हैं.
Computer repairing course
Computer Repairing Course आपको कभी भी यह खाली बैठने नहीं देगा. बस आपको ध्यान ये रखना है कि आपको Advance Computer Repairing Course ही करना है,
जिसमें Laptop Repairing भी आता हो. Jetking जैसे संस्थान एक साल और 6 महीने का ऐसा कोर्स कराते हैं.
यह Caurse करने के बाद आप किसी कंपनी में आईटी की नौकरी भी कर सकते हैं और चाहें तो अपना काम भी शुरू कर सकते हैं.
Graphics Designing Course
Graphics Designing course सुन कर कई लोग इसे काफी महंगा कोर्स समझ लेते हैं. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
Graphics Designing Course Online or Offline आप 6 महीने में कर सकते हैं। कई संस्थान तो यह तीन महीने में ही करा देते हैं.
यदि आप Graphics Designing Course सीख लेते हैं तो आपको किसी अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी.
हालांकि, यदि आप अपने शहर में ही रह कर अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो भी आपको Graphics Designing बहुत मदद कर सकता है.
दरअसल, जबा आप एडवांस लेवल की Graphics Designing सीख लेते हैं तो आप पोस्टर, बैनर, शादी के कार्ड और तमाम तरह के प्रिटिंग में माहिर हो जाते हैं,
क्योंकि Graphics Designing के जरिए आप एक साधाराण प्रिंटिंग वाले से बेहतर काम कर सकते हैं और आपके काम की वैल्यू भी साधारण प्रिटिंग वाले से बहुत ही ज्यादा होगा.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |