5G Services: अगर आप 5G सर्विस के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी India Mobile Congress में 5G सेवा की शुरुआत करने वाले है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
भारत में 5G लांच होने के बाद High Speed Internet की सुविधा मिलने लगेगी, जिससे लोगों के जीवन में काफी बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है।
4G से कई गुना बेहतर होगा:
बताया जा रहा है कि 5G आने के बाद इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी।
5G की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा बेहतर होगी, ये सेवा शुरू होने से ऑटोमेशन बढ़ जाएगा और अभी तक जो चीजें बड़े शहरों तक है वो गांव गांव तक पहुंचेंगी।
इससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा और E-Governance का भी बढ़ावा मिलेगा।
इससे Business, Education, Health और Agriculture जैसे सेक्टर्स में क्रांति आने की उम्मीद जताई जा रही है।
4G नेटवर्क की एवरेज इंटरनेट स्पीड 45 mbps के लगभग में होती है लेकिन 5G नेटवर्क पर यह बढ़कर 1000 mbps तक देखने को मिलेगा।
5G के होंगे ये फायदे:
अभी तक देश में सभी लोगों को 4G की सुविधा मिल रही है लेकिन आने वाले महीने में 5G services आने के बाद लोगों को High Speed Internet की सुविधा मिलेगी।
इससे न ही केवल लोगों का समय बचेगा वहीं कई नई एप्लीकेशन को भी लोग आसानी से उपयोग कर सकेंगे और 5G की आने के बाद ग्राहकों का अनुभव पहले से कही ज्यादा बेहतर रहेगा।
बात चाहे Payment Transaction की हो या फाईल को Download या Upload करने की, इन सभी कामों में चंद सेकण्ड का वक्त लगेगा।
पांचवीं पीढ़ी यानी 5G services दूरसंचार सेवाओं शुरू होने के बाद High Quality (HQ) वाले लंबी वीडियो या फिल्म को आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा।
क्या होता है 3G, 4G, 5G सर्विस:
यहां G का मतलब Mobile Network की जेनरेशन से होता है, यहां 5G Service का मतलब होगा मोबाइल नेटवर्क की 5वीं जनरेशन, जो वर्तमान में चल रही 4G LTE से भी ज्यादा तेज होगी।
इसकी Connectivity, Speed, Voice Quality, Security और बाकी फीचर्स पिछले सभी जेनरेशन से काफी बेहतर होगी।
इस नेटवर्क से Download और Upload की स्पीड 4G से बहुत ज्यादा होगी, इसकी मैक्सिमम हाई स्पीड 10 GBPS प्रति सेकंड तक हो सकती है।