Elon Musk Charge For Twitter Blue Tick: Twitter द्वारा Verification के बाद जारी किए जाने वाले बैज ‘Blue Tick के लिए प्रति माह 20 U.S. Dollar का शुल्क लेने की खबरें हाल ही में सामने आई है। इस पर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री Rajiv Chandrashekhar ने अपना बयान दिया है।
Twitter Verified दुनिया के अमीर शख्स Elon Musk ने हाल ही में Twitter का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। इसके बाद से ही Elon Musk ने कई परिवर्तन किए हैं।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसके बाद ऐसी Reports सामने आई है कि Twitter पर दिए जाने वाले ब्लू टिक पर अब चार्ज भी लग सकता है। वहीं अब ‘Blue Tick’ के लिए शुल्क लेने की खबरों पर IT मंत्री ने कहा है कि Twitter ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
क्या चार्ज लगेगा?
ट्विटर (Twitter) द्वारा वेरिफिकेशन के बाद जारी किए जाने वाले बैज ‘Blue Tick’ के लिए प्रति माह 20 U.S. Dollar का शुल्क लेने की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री Rajiv Chandrashekhar ने कहा कि
Microblogging मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस पर कोई भी Comment ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है।
Twitter ने नहीं की पुष्टि :
Chandrashekhar ने कहा, “यह बात Twitter ने नहीं की है। किसी ने इस खबर को चलाया है। इसकी ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है। उन्हें जो कहना है, उसे कहने दीजिए और फिर हम टिप्पणी करेंगे।
मैं अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता।” दरअसल, मंत्री से उन खबरों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था, जिनके मुताबिक ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि करने वाले प्रतिष्ठित ‘Blue Tick मार्क’ के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है।
Twitter का अधिग्रहण किया पूरा
बता दें कि Electric कार Manufacturer Tesla Inc. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) Elon Musk ने Friday को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था।
Government ने यह स्पष्ट किया कि वह भारतीयों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट सुनिश्चित करने में Social Media कंपनियों को भागीदार के रूप में देखती है।
बता दें कि इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) Elon Musk ने Friday को 44 Billion Dollar में Twitter का अधिग्रहण पूरा किया था।
सरकार ने यह स्पष्ट किया कि वह भारतीयों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट सुनिश्चित करने में Social Media Companies को भागीदार के रूप में देखती है।
विदित हो कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) काफी समय से सुर्खियों में है. पहले अपनी डील को लेकर फिर उसके कैंसिल होने को लेकर और फिर Elon Musk के इसे खरीदने को लेकर Twitter चर्चा में आ गया है।
Twitter से जुड़ी अब एक और खबर सामने आ रही है। कि मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी अब Users से Blue Tick के लिए अलग से शुल्क वसूलने की तैयारी कर रही है।
Media Report के मुताबिक, एलन मस्क लोगों को वैरिफिकेशन के लिए चार्ज लगाने की योजना बना रहे हैं। खबर है कि Twitter ने अपने कर्मचारियों को इसके लिए समय सीमा भी दे दी है।
Twitter जब से मस्क के हाथ में आया है वो लगातार उसकी पॉलिसी में बदलाव कर रहे है। इसी कड़ी में Elon Musk Twitter पर Verification के लिए 20 Dollar वसूलने की योजना पर काम कर रहे हैं।
अगर इन खबरों पर मुहर लगती है तो भारतीय रुपये में एक यूजर को Blue Tick के लिए 205 यानी करीब 1650 Rupees चुकाने होंगे।
Twitter Blue Subscription के तहत ये फीचर्स मिलेंगे:
Reply, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी। Elon Musk के मुताबिक इस फीचर की वजह से स्पैम और स्कैम पर लगाम कसी जा सकेगी।
Twitter Blue Subscription के तहत User अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे।
Twitter Blue Subscriber को Normal Users के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे.
मस्क ने ये भी कहा है कि अगर Publishers Twitter के साथ Contract करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।
Elon Musk के मुताबिक Twitter Blue Subscription की वजह से Twitter का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।
Twitter से रेवेन्यू जेनेरेट करने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस :
Twitter Blue Subscription के बाद भी मस्क रूकेंगे नहीं। क्योंकि उन्होंने Twitter खरीदने में काफी पैसा लगाया है। ऐसे में वो चाहेंगे कि Twitter से वो पैसे कमाएं। चूंकि काफी समय से Twitter ज्यादा फायदे में नहीं था, इसलिए अब वो नए नए फैसले लेकर पैसे कमाने की कोशिश करेंगे।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |