IIT Kanpur Placement: Indian Institute of Technology(IIT) कानपुर में इस साल शानदार प्लेसमेंट हुआ है.
बता दे कि संस्थान ने मंगलवार को कहा कि प्लेसमेंट के पांचवें दिन के अंत में कुल 918 छात्रों को ऑफर मिले.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
IIT Kanpur ने एक प्रेस बयान में कहा कि कुल 181 National and International Companies ने छात्रों को 770 नौकरी की पेशकश की है.
यह पहले किए गए 207 Pre-Placement Offers के अलावा है। IIT कानपुर ने साफ कहा, ”पांचवें दिन के अंत में,
संस्थान को 181 National and International Companies से कुल 770 नौकरी के ऑफर प्राप्त हुए हैं.
अब तक, 918 छात्रों ने Campus Placement and PPO (Pre-Placement Offer) के माध्यम से नौकरी हासिल की है.
इसमें 207 छात्र वो हैं जिन्होंने National and International Companies से PPO हासिल किया है, जो प्लेसमेंट सत्र 2021-22 की तुलना में लगभग 33% अधिक है.
संस्थान ने यह बताया कि अब तक का सबसे ज्यादा का Domestic package Rs 1.9 crore है और साथ ही कुल मिलाकर 33 छात्रों को एक करोड़ से अधिक के पैकेज मिले हैं.
IIT कानपुर ने यह कहा, “पिछले साल, Placement Season 2021-22 के फेज 1 के अंत में उच्चतम पैकेज,
अंतर्राष्ट्रीय के लिए 287,550 US Dollar and Domestic के लिए 1.2 करोड़ रुपये था.
पिछले वर्ष के दौरान प्राप्त 47 International Offers में इस सीजन में अब तक IIT कानपुर को कुल 74 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले हैं।”
IIT कानपुर ने बताया कि इस साल के टॉप रिक्रूटर्स में Rakuten, Intel, Capital One, Google, Barclays, Citi Bank, Wells Fargo, Airbus, SLB,
Texas Instruments, WorldQuant, Qualcomm, EXL, HSBC, Jio Platforms, Axis Bank, SAP Labs, Rakuten Mobile,
Enphase, Boston Consulting Group, Bain & Company, McKinsey & Company, और Square Point Capital शामिल हैं.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |