Sunday, May 4, 2025
HomeAstrologyWeekly Horoscope 4 To 10 May: इन पांच राशियों की किस्मत रहेगी...

Weekly Horoscope 4 To 10 May: इन पांच राशियों की किस्मत रहेगी बुलंद, जाने अपने राशि का हाल

Astrology 04 May to 10 May 2025 : ग्रहों के चाल से ही साप्ताहिक राशिफल का आंकलन का पता लगाया जा सकता है। ग्रह की चाल से आने वाले दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है तो कुछ राशि वाले को सावधान रहने की जरूरत है।

मेष

सप्ताह की शुरूआत में करियर में सुधार होगा। मेहनत तो होगी, लेकिन रुके काम पूरे होंगे। धन और करियर की स्थिति अच्छी बनी रहेगी। अपनी वाणी और स्वभाव का विशेष ध्यान रखें। सप्ताह के अंत में सेहत का ध्यान रखें। खासतौर कोल्ड कफ और सर्दि, बुखार की समस्या से बचना होगा। सप्ताह मे मंगलवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा।

वृषभ

सप्ताह की शुरूआत मे मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन यह बात एक दिन की है। केवल सोमवार को आपको ध्यान रखना होगा। और आप मेहनत करके बुद्धिमानी से समस्याओ से आसानी से बाहर आ सकते है। इस समय नए काम करने के लिए काफी दौड़-भाग करनी पड़ेगी। आपको यह सप्ताह में काफी मेहनत करना होगा आपने कामों के लिए। इस सप्ताह धन लाभ के योग है। रुका काम पुरा होगा। और प्रयास करने पर यह सप्ताह मे आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत मे सब काम पूरा हो जायेगा। बृह्स्पतिवार का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा।

READ ALSO  आज का राशिफल : 2 मई 2025 कैसा रहेगा आज का दिन? यहां जाने

मिथुन

सप्ताह की शुरूआत मे बड़े कार्यो मे सफलता मिलेगी। धन और करियर की स्थिति ठीक बनी रहेगी। कर्ज और वाद-विवादों से छुटकारा मिलेगी। इस सप्ताह वाहन चलाने में सावधानी रखें। दूसरों के मामले मे अपना समय व्यर्थ ना करे। इस सप्ताह सोमवार का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आपका सब दिन मंगलमाया हो।

Whatsapp पर जुड़ेTelegram पर जुड़े
Google NewsWhatsapp Channel
Home PageNaukri News

कर्क

सप्ताह की शुरूआत में काफी व्यस्तता रहेगी। रुके काम पूरे होंगे। धन लाभ की स्थितिया बनेंगी। सप्ताह के मध्य मे हड्डियों और आँखों का ध्यान रखे। करियर के मामलों मे कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। सप्ताहांत में किसी मनोरंजक कार्यक्रम मे व्यस्ट रहेगें। मंगलवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा।

सिंह

सप्ताह की शुरुआत में सेहत की स्थिति में सुधार होगा। आपके करियर और परिवार की स्थिति ठीक बनी रहेगी। इस सप्ताह आपके रुके हुए तमाम काम पूरे होंगे। लेकिन व्यर्थ के विवाद और खराब स्वभाव से बचाव करें। सप्ताह मे चोट- चपेट से बचवा करें। शुक्रवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा।

READ ALSO  आज का राशिफल : 2 मई 2025 कैसा रहेगा आज का दिन? यहां जाने

कन्या

सप्ताह की शुरुआत में परिवारिक चिंता हो सकती है सेहत मे थोड़ी समस्याएं रह सकती है। धन और करियर की स्थिति ठीक रहेगी। स्थान परिवर्तन और संपत्ति क्रय की योजना बना सकते है। सप्ताह के अंत मे कोई रुका काम बन जाएगा। रविवार का दिन इस सप्ताह उत्तम रहेगा।

Whatsapp पर जुड़ेTelegram पर जुड़े
Google NewsWhatsapp Channel
Home PageNaukri News

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular