खगड़िया: खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुरवां पंचायत के सथमा गांव में बुधवार को रितेश कुमार (12) नामक व्यक्ति के खाई में डूबने की आशंका है. परिजनों के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब सीताराम शर्मा का बेटा रितेश छठ के लिए घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से खाई में गिर गया. थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि शव को बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम को लगाया गया है।