खगड़िया में लड़के के डूबने की आशंका | पटना समाचार

Rajan Kumar

Published on: 23 October, 2025

Whatsapp Channel

Join Now

Telegram Group

Join Now


खगड़िया में बालक के डूबने की आशंका

खगड़िया: खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुरवां पंचायत के सथमा गांव में बुधवार को रितेश कुमार (12) नामक व्यक्ति के खाई में डूबने की आशंका है. परिजनों के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब सीताराम शर्मा का बेटा रितेश छठ के लिए घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से खाई में गिर गया. थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि शव को बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम को लगाया गया है।