LNMU News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के Vice Chancellor ने स्थानांतरण समिति की अनुशंसा पर चार शिक्षकों का तबादला कर पदस्थापन किया है.
लनामिविवि के कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
इसके अनुसार CM College, दरभंगा के संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. आरएन चौरसिया का तबादला कर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग,
आरके कॉलेज, मधुबनी के जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुशोभा वानिक को University जंतु विज्ञान विभाग, आरके कॉलेज मधुबनी के
दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. राहुल मनहर को समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर तथा आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय के भूगोल विभाग के सहायक प्रो. दीप नारायण कुमार को
बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर में पदस्थापित किया गया है. Notification में कहा गया है कि इन शिक्षकों को अपने वर्तमान के कॉलेज से विरमित होकर
पदस्थापना की योगदान करना है. New Posting की जगह से ही सितंबर से वेतन का भुगतान होगा. कर्मी के निधन पर शोकसभा दरभंगा,
एमएमटीएम कॉलेज में डॉ. हरेराम झा की अध्यक्षता में कर्मचारी उमेश सिंह के निधन पर Thursday को शोकसभा का आयोजन किया गया.
University के संस्थापक सचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी, श्याम भास्कर, डॉ. राज किशोर झा, टुनटुन प्रसाद, चन्द्र शेखर झा डॉ. सुमन झा, प्रहलाद चंद्र कुमर,
विपिन बिहारी चौधरी, भरत कुमार मिश्र, हरे कृष्ण मिश्र, ललन कुमार झा, बिंदू पाठक आदि नै स्व सिंह को मिलनसार, ईमानदार एवं महाविद्यालय के प्रति समर्पित कर्मी बताया।