संस्कृति, सुगंध और सौहार्द का उत्सव: लीचीपुरम पतंग महोत्सव धूमधाम से संपन्न

Rajan Kumar

Published on: 15 January, 2026

Whatsapp Channel

Join Now

Telegram Group

Join Now


Brabu News, Muzaffarpur: दिनांक 15 .01.2026 गुरुवार को लीचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान अभियान के अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित लीची स्टैचू परिसर में लीचीपुरम पतंग महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।

महोत्सव की विशेष आकर्षण लीची आर्ट आधारित रंग-बिरंगी पतंगें रहीं, जिन पर ज्ञानदीप की बालिकाओं द्वारा निर्मित लीचीपुरम आर्ट उकेरा गया था। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने मिलकर इस सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लिया।

 

 

तिल-गुड़ से सभी का मुंह मीठा किया गया, लीची डाब प्लांट से सम्मान किया गया तथा लीची अगरबत्ती की सुगंध से वातावरण महक उठा।मुजफ्फरपुर के माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण निषाद, मुजफ्फरपुर नगर निगम की डिप्टी मेयर श्रीमती डॉ मोनालिसा, डॉक्टर नवीन कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक कुमार, सरदार जोगिंदर सिंह गंभीर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्याम कल्याण, लोक गायक सुनील कुमार,सुरेश कुमार घायल, श्याम कुमार

अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और सफलता दोनों बढ़ी।

अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति, विरासत और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।कार्यक्रम की संयोजिका रीता मोदी के कुशल नेतृत्व में यह महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री नीतू तुलसियान, अर्चना सिंह, इंदु सोनी, प्रेरणा हिसारिया, रीता मोदी, मुस्कान केसरी,रश्मि वोहरा,गौरव राज एवं गौतम झा का विशेष योगदान रहा।

 

लीचीपुरम अभियान

मीडिया प्रभारी 

अर्चना सिंह