Aadhaar Card Latest Update: आधार यूजर्स के लिए बड़े काम की खबर आई है, भारत में Aadhaar Card को सबसे जरूरी Document माना जाता है।
जिसके बिना किसी भी Official और Non Official काम को नहीं किया जा सकता है, ग्राहकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) समय-समय पर कई सुविधाएं पेश करती रहती हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
अब लोगों की सहूलियत के लिए UIDAI ने ISRO के साथ एक समझौते पर साइन किया है, जिसका फायदा सीधा Aadhar Users को होगा।
यूआईडीएआई ने की इसरो के साथ डील:
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ISRO (Indian Space Research Organization) के साथ मिल कर लोकेशन को ट्रैक करने के लिए एक डील किया है,
यानी इसके बाद आप अपने घर के आस-पास के किसी भी आधर केंद्र का पता लगा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस समझौते के अनुसार ISRO, UIDAI और Ministry of Electronics and Information Technology के इस समझौते के बाद
देश के किसी भी इलाके में अपने घर पे बैठ कर आप आराम से आसपास के Aadhar Center की जानकारी को प्राप्त कर पाएंगें।
आधार ने दी यह जानकारी:
आधार ने अपने Official twitter Handle पर इसकी जानकारी दी है जिसमे आधार ने बताया है कि आधार कार्ड की लोकेशन प्राप्त करने के लिये NRSC, ISRO और UIDAI ने मिलकर एक भुवन Aadhar Portal की शुरुआत की है,
जिसमें तीन फीचर्स दिए गए हैं, इस पोर्टल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप इसके जरिए आधार केंद्र की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा ये आपको आपके Nearest Aadhaar Center पहुंचने ये तक का रास्ता भी बताएगा.
इसमें आपको दूरी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
ऐसे पता करें लोकेशन:
- इसके लिए आप सबसे पहले आप https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर विजिट करें
- इसके बाद आप अपने Nearest Aadhaar Center की जानकारी प्राप्त करने के लिए Centre Nearby ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आपको आपके Aadhaar Center की लोकेशन मिल जाएगी
- इसके अलावा आप Search by Aadhaar Seva Kendra पर भी जानकारी ले सकते हैं
- यहां आप आधार केंद्र का नाम डालेंगे रऔर फिर केंद्र की जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी
- आप चाहें तो Search by PIN Code के जरिए भी अपने आसपास के आधार केंद्र की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं
- इसके बाद आखिरी ऑप्शन हैं State-wise Aadhaar Seva Kendra का, जिस ऑप्शन को चुनकर आप राज्य के सभी आधार केंद्र की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं