HomeNewsIAS Success Story: 6 बार फेल...

IAS Success Story: 6 बार फेल होने के बाद भी इस शख्स ने नहीं छोड़ी उम्मीद, फिर 7वें प्रयास में हासिल की यह रैंक

SHARE

IAS Success Story: कहते हैं कि यदि किसी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य, आत्मविश्वास और सटीक रणनीति के साथ प्रयास करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है।

आपको बता दें कि इस बात को सच साबित कर दिखाया है तमिलनाडु के रहने बाली Jai Ganesh ने। के Jai Ganesh ने UPSC Civil Services Exam में एक दो नहीं बल्कि

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

पूरे 6 बार फेल होने के बाद भी हार बिल्कुल नहीं मानी। वे डटे रहे। और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करना नहीं छोड़ा और न ही बदला अपना फैसला,

जबकि और कड़ी मेहनत की। इसका नतीजा ये हुआ कि अंत में सफलता उनके हाथ लगी। 6 बार असफल होने के बाद

आखिर कैसे तय किया उन्होंने सफलता का यह सफर, तो चलिए जानते हैं डिटेल में।

आपको बता दें कि Jai Ganesh मूल तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। यहां वे एक छोटे से गांव में रहते थे। यहीं से उन्होंने अपनी स्कूली Education की भी पूरी की थी।

साथ ही इसके बाद, उन्होंने वेल्लोर के Thanthayi Institute of Technology से B.tech की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उनकी

Job भी लग गई थी। परंतु जॉब के दौरान ही उन्होंने UPSC Civil Services Exam तैयारी करने के बारे में सोचा था।

फैमिली की जिम्मेदारी से घिरे थे के जयगणेश

बता दें कि Jai Ganesh के ऊपर फैमिली की बड़ी जिम्मेदारी थी। दरअसल, उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे। पिता की सैलरी बहुत अच्छी नहीं थी।

जिसके कारण से उनके परिवार का खर्चा बहुत मुश्किलों से चलता था। Jai Ganesh अपने 4 भाई-बहनो में सबसे बड़े थे। इस वजह से उन पर परिवार की भी जिम्मेदारी थी।

UPSC Civil Services Exam के लिए उन्होंने तीन बार गांव से ही प्रयास किया। हालांकि वे असफल हो गए। इसके बाद

उन्होंने गांव छोड़कर चेन्नई आने का फैसला किया। इसके बाद वे अन्ना नगर में पहुंचे गए और यही से वे परीक्षा की तैयारी करने लगे।

शहर में खर्चा हुआ मुश्किल

शहर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तो उस दौरान उनका अपना खर्च उठाना मुश्किल हो रहा था।

इस दौरान उन्होंने नौकरी करने का फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने वेटर की नौकरी ( Waiter Job ) भी की थी।

7वें प्रयास में मिली असफलता

UPSC Civil Services Exam में तीन बार असफल होने के बाद उन्होंने फिर से प्रयास दिया। हालांकि इस बार भी वे फेल हो गए थे। इस बार वे चौथी बार फेल हो चुके थे।

अब Exam में मिली फिर असफलता ने उनको तोड़ दिया था लेकिन उनका इरादा नहीं बदला था। अंत में उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार और Attempt को दिया।

अब इस बार भी वे Fail हो गए। इस तरह वे 6 बार फेल हो चुके थे लेकिन फिर भी नाउम्मीद नहीं हुए। अंत में सातवें प्रयास में

आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई। इस बार उन्होंने 156वीं रैंक लाकर अपना सपना को सच साबित कर लिया था।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.