Airtel 5G : बता दे कि ये Airtel 5G पिछले महीने ही पेश किया गया था। अब कंपनी धीरे-धीरे इस सर्विस का विस्तार कर रही है।
साथ ही कंपनी ने Airtel 5G को एक और शहर में launch कर दिया है। इसको बिहार की राजधानी पटना में पेश किया गया है। ये Service आज से पटना में Live हो गई है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
हालांकि, यह Airtel 5G को शहर के सभी हिस्सों में उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इसे अभी Selected जगहों पर ही पेश किया गया है।
Airtel 5G को आज से Patna Sahib Gurudwara, Patna Railway Station, Dak Bungalow, Maurya Lok, Bailey Road,
Boring Road, City Center Mall, Patliputra Industrial Area और दूसरे जगहों पर Access किया जा सकता है।
कंपनी ने यह कहा है कि आने वाले समय में इस Service को बाकी बची हुई जगहों पर भी पेश कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने बताया है कि
Customers अब Ultrafast Network का आनंद पटना में भी ले सकते हैं। 4G Speed से 20-30 गुनी ज्यादा Speed Airtel 5G पर मिलेगी।
Bharti Airtel के बिहार के सीईओ अनुपम अरोड़ा ने बताया कि Users Airtel 5G High-Definition Video Streaming को एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा वो Gaming, Multiple Chatting, Instant Photo Uploading और दूसरी कई चीजों को सुपरफास्ट स्पीड पर एक्सेस कर सकते हैं।
Airtel 5G Plus Service Customers के लिए फेज्ड मैनर में जारी किया जाएगा।
कंपनी लगातार Network तैयार कर इसको रोलआउट करेगी। इसको एक्सेस करने के लिए Customers के पास Eligible Phone Device का होना जरूरी है।
5G के लिए Users को अलग से किसी data Plan की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा यूजर्स को सिम को भी अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि पिछले महीने Airtel की इस Service को गुवाहटी में Launch किया गया था।
Airtel 5G Plus Service को पहले Mumbai, Delhi, Gurugram, Bengaluru, Hyderabad, Chennai, Siliguri, Varanasi and Nagpur में उपलब्ध करवाया जा चुका है।
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि 5G यूजर पर 1 Million Unique Users का आंकड़े को उसने क्रॉस कर लिया है।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |