HomeNewsAirtel 5G Plus: एयरटेल ने आठ...

Airtel 5G Plus: एयरटेल ने आठ शहरों में शुरू की 5जी सेवा, प्लान की शुरुआती कीमत 249 रुपये, जाने डिटेल्स

SHARE

Airtel 5G Plus: भारती एयरटेल के Managing व CEO गोपाल विट्टल ने Airtel 5G Plus की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि हमारी 5G सर्विस ग्राहकों के पास मौजूद किसी भी 5G Handset और मौजूदा सिम कार्ड पर काम करेगी।

यूजर्स के अनुभव को और बेहतर करने के लिए हमने 5G सेवा शुरू की है और यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

विट्टल ने कहा, Airtel 5G Plus आने वाले वर्षों में लोगों के कम्युनिकेशन, रहने, काम करने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एयरटेल 5G प्लस एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर चलता है जिसे दुनिया में सबसे Devlop Ecosystem कहा जाता है और यह सुनिश्चित करेगा कि भारत में सभी 5G Smartphone एयरटेल नेटवर्क पर बिना किसी दिक्कत के काम करें।

यूजर्स एयरटेल 5जी प्लस से High Definition Video Streaming, Gaming, Multiple Chatting, Photos को तुरंत अपलोड करने जैसे काम सुपरफास्ट स्पीड से कर सकेंगे।

मिलेगी 20-30 गुना ज्यादा स्पीड:

एयरटेल ने 5G Plus के साथ दावा किया है कि इसमें यूजर्स को वर्तमान Internet Speed से 20-30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी.

यूजर्स को कॉलिंग के दौरान Clear Voice के साथ Super Fast Call Connect की सुविधा भी मिलेगी।

कंपनी ने ये भी कहा कि 5G Plus सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपनी सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है, वह मौजूदा Airtel 4G सिम में ही 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है।

इतनी होगी प्लान की कीमत:

कंपनी के अनुसार फिलहाल 4G प्लान की कीमत पर ही ग्राहक 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे.

यानी आपके फोन में यदि 4G प्लान एक्टिवेट है तो आप उसी के साथ 5G इंटरनेट का यूज किया जा सकता है.

एयरेटल का सबसे सस्ता 5G Recharge Plan 249 रुपये में मिलेगा, इसमें 2GB Data और Free Calling की सुविधा मिलेगी।

इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की रहेगी, वहीं एयरटेल का 56 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये में आएगा।

इसमें कुल 6 जीबी डाटा मिलेगा, जबकि 365 दिनों की वैधता वाला सबसे सस्ता 5G प्लान 1,699 रुपये में आएगा और एयरटेल के 1,699 रुपये वाले प्लान में कुल 24 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.