Airtel Recharge Plans: देश की लोकप्रिय Telecom Operator Company (Airtel) ने 4 नए प्रीपेड प्लान अपने Portifolio में शामिल किए गए है.
एयरटेल द्वारा प्लान लॉन्च किए Prepaid Plan में दो रेट-कटिंग प्लान और दो Smart Recharge है, जिनमें दो की वैधता (Validity) दो कैलेंडर महीनों की है और दो की वैधता 30 दिनों की है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इन सभी प्लान की कीमत 140 रुपये के अंदर है, वहीं सबसे कम कीमत 109 रुपये है और सबसे ज्यादा 131 रुपये है, अगर आप उन Plans को चाहते हैं जिनमें बिना अधिक खर्च किए लंबी वैधता (Long Validity) मिले तो आपके लिए ये प्लान बअच्छे साबित हो सकते है.
109 रुपये और 111 रुपये वाले प्लान में 99 रुपये वाले प्लान से ज्यादा वैलिडिटी और Mobile Data मिलता है।
Airtel का 109 रुपये वाला प्लान:
Airtel के 109 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलीडिटी दी जाती है साथ ही डाटा की बात की जाए तो इसमें 200MB डाटा दिया जाता है.
वहीं अतिरिक्त डाटा (Extra Data) के लिए चार्ज 50 paise/MB रुपये लगता है, Voice Calling की बात करें तो इसमें 99 रुपये Talktime दिया जाता है.
इस दौरान Local, STD और Landline Voice Call का चार्ज 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगा. SMS की बात की जाए तो 1 रुपये प्रति Local SMS और 1.44 रुपये प्रति STD SMS चार्ज होगा.
Airtel का 111 रुपये वाला प्लान:
Airtel के 111 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में 99 रुपये का Talktime मिलता है और अगर हम डाटा की बात करें तो 200MB का डाटा दिया जाता है.
वैधता (Validity) की बात करें तो यह 1 महीने तक चलता है, Voice Calling के लिए Local-STD और Landline Call का चार्ज 2.5 रुपये प्रति सेकंड है. SMS चार्ज Local SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 प्रति SMS है.
Airtel का 128 रुपये वाला प्लान:
Airtel के 128 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता (Validity) मिलती है. Voice Calling के लिए Local और STD Call का चार्ज 2.5 रुपये प्रति सेकेंड है,
वहीं नेशनल वीडियो कॉल चार्ज 5 रुपये प्रति सेकेंड है. मोबाइल डाटा इस्तेमाल के लिए चार्ज 0.50 रुपये/MB है.
Airtel 131 का रुपये वाला प्लान:
Airtel के 131 रुपये वाले Prepaid Plan में ग्राहकों को Local और STD Call के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड चार्ज देना होगा.
अगर इस प्लान के वैधता की बात की जाए तो यह एक महीने तक चलता है. एसएमएस का चार्ज Local SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS है, डाटा का चार्ज 0.50 रुपये प्रति MB है.