Tech News: Apple iPhone 14 को इस साल ही लॉन्च होने वाला है. इससे पहले Apple iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट E-Commerce Site Amazon India पर दिया जा रहा है.
ऑफर में आप 12 हजार रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
ऑफर डिटेल्स:
Apple iPhone 13 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस Premium Smartphone को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।
ये कीमत इसके Base Variant के लिए रखी गई थी, इसमें 128GB का स्टोरोज ऑप्शन दिया गया हैं.
डिस्काउंट के बाद आप 128GB Storage Variant को 71,999 रुपये, 256GB Storage Variant 80,999 रुपये और 512GB Variant को 1,01,999 रुपये में खरीद सकते है, इसके अलावा यूजर्स को Bank Discount भी दिया जा रहा है।
इसके 256GB Storage की कीमत 89,900 और 512GB Storage Option की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई हैं.
Amazon फोन के सभी वैरिएंट और Color options Green, Pink, Blue, Midnight, Starline and Product (Red) पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
डिस्काउंट देने के बाद आप 128GB Storage Variant को 71,999 रुपये, 256GB Storage Variant 80,999 रुपये और 512GB Variant को 1,01,999 रुपये में खरीद सकते है.
इसके अलावा यूजर्स को Bank Discount भी दिया जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बंपर छूट:
HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को EMI Transaction पर 4,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रही है, इससे इस स्मार्टफोन पर टोटल 12,000 रुपये का Discount यूजर्स को मिल रहा है।
HDFC Bank के अलावा Bank of Baroda Card यूजर्स को भी 2,000 रुपये और Yes Bank Card यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।