Hindi News Poltics यूपी के इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं रामायण के राम अरुण गोविल, जानें वहां के हिंदू-मुस्लिम आबादी गणित

यूपी के इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं रामायण के राम अरुण गोविल, जानें वहां के हिंदू-मुस्लिम आबादी गणित

Lok Sabha Election 2024: माना जा रहा है कि, बीजेपी इस बार मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट सकती है और उनकी जगह अरुण गोविल जिन्हें रामायण के राम के नाम से भी जाना जाता है उनको उतारने का सोच रही है.

6 September 2024, 05:11 PM | By Tanisha Mishra

Lok Sabha Election 2024: कुछ ही दिनों में Lok Sabha Election 2024 शुरू होने वाली है। चुनाव को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ-हापुड़ पार्लियामेंट सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) दूसरी लिस्ट में बड़ा खेल करने वाली है।

माना जा रहा है कि, बीजेपी इस बार मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट सकती है और उनकी जगह अरुण गोविल जिन्हें रामायण के राम के नाम से भी जाना जाता है

उन्हें उतारने का सोच रही है। रामायण सीरियल में भगवान राम के रोल से सबका दिल जीतने वाले अरुण गोविल के नाम की चर्चा काफी तेज है। वैसे अभी और लोगों के नाम को लेकर बात चल रही है, लेकिन सबसे अरुण गोविल की चर्चा सबसे ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में मेरठ-हापुड़ सीट चुनाव के नजरिए से काफी अहम मानी जाती है और इस सीट को जीतने में मुस्लिम वोटर्स की बड़ी भूमिका होती है क्योंकि यहां मुसलमानों का यहां बड़ा तबका रहता है।

मुसलमानों के अलावा, यहां दलितों की भी बड़ी आबादी है। हम आज के अपने इसलिए के माध्यम से मेरठ-हापुड लोकसभी सीट के जातीय समीकरण पर एक नजर डाल लेते हैं।

मेरठ का जातीय समीकरण

2019 के आंकड़ों के मुताबिक, मुसलमानों की मेरठ में लगभग 5 लाख 64 हजार आबादी रहती है। दूसरा नंबर दलितों का हैं। यहां जाटव समुदाय के 3 लाख, 14 हजार 788 लोग 58,700 वाल्मीकि समाज के लोग रहते हैं.,

जनरल कास्ट की बात करें तो ब्राह्मण समुदाय की 1 लाख 18 हजार, वैश्य की 1 लाख 83 हजार, त्यागी समुदाय की 41 हजार, जाटों की 1 लाख 30 हजार और गुर्जरों की 56,300 आबादी मेरठ में रहती है।

इनके साथ ही, सैनी समुदाय की 41 हजार 150, प्रजापति समाज के 46 हजार 800, पाल समुदाय के 27 हजार और कश्यपों की 30 हजार के आसपास आबादी रहती है। मेरठ के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती हैं। इमें हापुड़, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ सिंटी और मेरठ दक्षिण शामिल हैं।

हम आप सभी को बता दे कि, बीजेपी ने पहली 2 मार्च को लिस्ट जारी की थी। 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51 सीटों का भी नाम है। अब सबकी नजरें बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर हैं क्योंकि चर्चा है कि, Lok Sabha Election 2024 में पार्टी कई दिग्गजों का टिकट काट सकती है।

वर्तमान में बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल मेरठ से सांसद हैं, लेकिन उनका टिकट कटना इस बार तय माना जा रहा है। इस बीच कई नाम चर्चा में है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अरुण गोविल की हो रही है।