HomeNewsमुजफ्फरपुर के आशुतोष बने डीएसपी: B.Tech...

मुजफ्फरपुर के आशुतोष बने डीएसपी: B.Tech कर बैंक में की नौकरी, फिर SSC क्वालिफाई कर बने कस्टम इंस्पेक्टर..अब क्लियर किया UPPSC

SHARE

Muzaffarpur के Ashutosh UPPSC की परीक्षा पास कर DSP बन गए. Ashutosh मुशहरी प्रखंड के रोहुआ निवासी हैं. Ashutosh ने B.Tech की पढ़ाई करने के बाद कई नौकरियां की.

पर Ashutosh को उससे संतुष्टि नहीं मिली. Ashutosh की सोच PSC Qualify करने की थी. अब उन्होंने यह सफलता हासिल की। जिसके बाद उन्हें DSP का पद मिला.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Ashutosh के पिता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वह बचपन से ही Ashutosh मेधावी था. Ashutosh ने गांव में ही हाई स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई की.

इसके बाद बिहार University अंतर्गत LS College से Graduate किया. इसके बाद VIT वर्धमान से बीटेक की Degree ली और एक निजी Company में काम करना शुरू किया.

इसके बाद Corporation Bank में बतौर अधिकारी उनका चुनाव हुए था. पर दो साल नौकरी करने बाद वो SSC कि परीक्षा में बैठे…जिसे पास करने के बाद उनकी Custom Inspector के पद पर बहाली हुई.

पर वहां भी Ashutosh ज्यादा दिनों तक नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने UPPSC की तैयारी शुरू की जिसे पास करने के बाद उनका चयन DSP के पद पर हुआ है.

गांव में खुशी का माहौल

Ashutosh के पिता एक किसान है. वो खेती से जीवन यापन करते है.बेटे के Selection के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. परिजन एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर कर रहे है.

इसके साथ ही ग्रामीण भी उत्साहित है. सभी एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है और बधाई दे रहे है.घर पर आगंतुकों का तांता लगा हुआ है.

तीन भाइयों में सबसे बड़ा है Ashutosh

Ashutosh अपने तीनो भाइयों में सबसे बड़ा है. उनके दोनों छोटे भाई Bangalore में बतौर Engineer कार्यरत हैं. उनके माता और पिता गांव में ही रहते है. खेती कर अपना जीवन यापन करते है.

WhatsApp LinkCilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.