Beauty Benefits Of Tulsi: हमारे देश में तुलसी को न सिर्फ एक पौधे के रूप में देखा जाता है, बल्कि ये धार्मिंक भावनाओं से भी काफी जुड़ी हुई है।
इतना ही नहीं बल्कि भारत में हजारों सालों से कई रोगों के उपचार के लिए इसका उपयोग आयुर्वेद में किया जा रहा है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
वैसे इसके औषधीय गुण इसे न सिर्फ शरीर के लिए बल्कि त्वचा (Skin) के लिए भी गुणकारी बनाते हैं।
तुलसी (Basil)कुष्ठहर और कृमिहर होती है। ये एक ताकतवर Antimicrobial है, जो कई तरह के त्वचा संबंधी रोगों व समस्याओं को दूर करने में यह मदद कर उसे स्वस्थ बनाए रखती है।
यही वजह है कि इसे हर किसी को अपने Skin Care Routine में किसी न किसी तरह से शामिल अवश्य ही करना चाहिए।
हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपकी Skin को हेल्दी और Glowing बनाने में मदद करेंगे।
एक्ने के लिए
तुलसी (Basil) और नीम की पत्तियां लें और उन्हें धोने के बाद पूरे रातभर के लिए भिगो दें।
सुबह इन्हें पीसकर Paste बना लें। Paste में थोड़ा सा शहद मिलाएं और मिक्स को चेहरे पर बराबरी से Apply करें।
इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर उसे हल्के गर्म पानी से धो लें। रोज Morning Clean Face पर इसे लगाएं। सात दिनों के अंदर आपको एक्ने कम होते दिखेंगे।
ग्लो के लिए
तुलसी की पत्तियों को पीसकर Paste तैयार कर लें। ये कम से कम एक बड़ा चम्मच होना चाहिए ।
अब इसमें एक चम्मच हल्के दरदरे पिसे हुए Oats मिलाएं। एक चुटकी हल्दी (Turmeric) डालें और टी-स्पून शहद मिलाएं।
Mix को चेहरे पर लगाकर, उससे करीब 2-3 मिनट तक Scrub करें, फिर इसे 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। Week में आप इसका तीन से ज्यादा बार इस्तेमाल न करें।
काले धब्बे हटाने के लिए
एक कटोरी में जरूरत के अनुसार तुलसी का Paste और संतरे के छिलके व मसूर दाल का पाउडर मिलाएं। इसमें एक चम्मच गुलाब जल और छोटा चम्मच नींबू का रस को डालें।
Mix में एक चुटकी हल्दी पाउडर को Add करें। पेस्ट को उन हिस्सों पर लगाएं, जहां काले धब्बे हैं। इसे चेहरे के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी आप लगाया जा सकता है।
लगातार इस्तेमाल से काले धब्बे हल्के होने लगेंगे और साथ ही निखार बढ़ने लगेगा।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |