HomeNaukriBOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ़ इंडिया...

BOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकाली इन विभिन्न पदों पर भर्ती, स्नातक पास जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल्स

SHARE

Bank of India Recruitment 2023: Bank of India (BOI) के ओर से बहुत अच्छी भर्ती निकलकर सामने आई है।

और साथ ही यह भर्ती दो अलग अलग पदों के लिए निकाली गयी हैं। BOI Officer Recruitment 2023 के के ओर से इसके

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Credit Officer in General Banking और IT Officer in Specialist stream के कुल 500 पदों पर यह भर्ती

निकाली गयी हैं। इसके निकले गए पदों पर आवेदन अभ्यर्थी Online के माध्यम से कर सकते हैं।

Post Details

BOI Recruitment 2023 Bank of India के ओर से इसके निकाले गए पदों पर आवेदन Online के माध्यम से लिया जाएगा।

साथ ही जिसके लिए पदों की कुल संख्या भी तय की गयी हैं। विभाग के द्वारा इसके Credit Officer in General Banking

और IT Officer in Specialist Stream के पदों पर आवेदन करने के लिए पदों की कुल संख्या 500 तय की गयी हैं।

साथ ही जिसमे दोनों पदों के लिए सीटों की संख्या का आवंटन किया गया हैं

Post nameNumber of post
Credit Officer in General Banking350
IT Officer in Specialist stream150
Total number of post500

Important Dates

BOI Recruitment 2023 बैंक के ओर से आये गये दो विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन Online के माध्यम से कर सकते हैं।

इसके पदों पर आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते हैं। जानकारी दें कि इसके ( BIO Recruitment 2023 ) पदों पर आवेदन

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 February 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 25 February 2023 तक आसानी से कर सकते हैं।

  • Start Date for Online Apply : 11/02/2023
  • Last Date for Online Apply : 25/02/2023

Application Fees

BOI Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन करने के लिए विभिन्न वर्ग के उम्मीदवार के लिए Application Fee Bank of India की ओर से विभिन्न तरह के तय की गयी हैं।

आपको इसके आये गए दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए General, OBC, EWS Category के अभ्यर्थी के लिए आवेदन

शुल्क 850/- रूपए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 175/- रुपय तय की गयी हैं।

  • General/OBC/EWS :- 850/-
  • SC/ST/PH :- 175/-
  • Payment mode :- Online

Age Limit

BOI Recruitment 2023 के ओर से इसके पद पर आवेदन के लिए विभाग के द्वारा अभ्यर्थियों की आयु सीमा तय की गयी हैं।

आपको बताते चलें कि इसके पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की Minimum Age Limit 20 Years जबकि

Maximum Age Limit 29 Years निर्धारित की गयी हैं। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी।

साथ ही अधिक जानकारी के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर Notification को आप देख सकते हैं।

  • Minimum Age Limit :- 20 years
  • Maximum Age Limit :- 29 years

Education Qualification

BOI Recruitment 2023 में Bank की ओर से निकालेगए दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) तय की गयी हैं।

आपको जानकारी दें कि विभाग की ओर से इसके दोनो पदों पर भर्ती के लिए Educational Qualification अलग अलग तय की गयी हैं जो इस प्रकार से वर्णित हैं-

Credit Officer in General Banking

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में Bachelor’s Degree होना बेहद ही आवश्यक हैं।

IT Officer in Specialist Stream

इसके ( BIO Recruitment 2023 ) पद पर भर्ती के लिए आवेदक के पास DOEACC B Levelकी परीक्षा के साथ Bachelor’s Degree or Electronics/Electronics और

साथ ही Tele Communication/Electronics और Electronics & Instrumentation/ Computer Science/

Information Technology/ Computer Applications में PG Degree के साथ Bachelor’s Degree or Computer Science/ Computer में BE/B.Tech degree।

अनुप्रयोग/सूचना प्रौद्योगिकी/Electronics / Electronics और दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और Communication/Electronics & Instrumentation होना अति आवश्यक हैं।

How to Online

यदि आप भी Bank के ओर से निकाले गए दोनों पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसमें Online के माध्यम से

आप अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं।

इसके ( BOI Recruitment 2023 ) पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

उसके बाद इसके Home Page पर इसमें आवेदन करने के लिए आपको Apply Link का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना पड़ेगा।

उसके बाद आपको इसमें Registration करने के लिए कहा जायेगा जिसके लिए आपके सामने एक Application Form खुल कर आ जाएगा।

फिर आपको इसमें पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा।

फिर आपको इस Registration Formको सबमिट करने के बाद Login ID और password मिलेगा।

आप इस Login ID और password की मदद से इसमें Log in करना पड़ेगा।

उसके बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक Application Form खुल कर आपके सामने आ जाएगा।

उस Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना पड़ेगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए जरुरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा |

इसकी सही प्रकार से जांच कर आप अपने ही Category के अनुसार इसमें Application Fee को जमा कर इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

सबमिट करने के बाद आप इसका एक Print Out निकाल कर इसे अपने ही भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

इस प्रकार आपका आवेदन Bank of India Recruitment 2023 के लिए सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

Importance Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.