HomeBankBank Holidays in December 2022 :...

Bank Holidays in December 2022 : इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कई लॉन्ग वीकेंड भी, यहां देखिए लिस्ट

SHARE

वैसे तो आजकल अधिकतर बैकिंग काम (Banking work) घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कई सारे कार्यों के लिए हमें Bank Branch जाना पड़ता है.

अब ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि जब हमें Branch जाना हो, उस दिन Bank खुले रहें.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इसके लिए आपको Bank Holidays के बारे में पता होना जरूरी है, जिससे असुविधा से बचा जा सके.

आज से December का महीना शुरू हो गया है. December महीने में Bank 13 दिन बंद (Bank Holidays List in December 2022) रहने वाले हैं.

इस दौरान आपके Banking काम अटक सकते हैं. यहां हम आपको Bank Holidays की पूरी List बताने जा रहे हैं. इस List को देखकर आप समय पर अपने बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं.

ऑनलाइन बैंकिंग से निपटाएं अपने काम

आप अपने अधिकतर बैंकिंग कार्य Internet Banking and Mobile Banking से निपटा सकते हैं.

Bank Branch बंद रहने के बावजूद आप अपने कई सारे बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं.

ग्राहकों के लिए Online Banking पहले की तरह ही चालू रहेगी। इसके साथ ही ATM Service भी चालू रहेगी.

इन तारीखों को रहेंगी बैंकों की छुट्टी

DateLocation
3 December 2022सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद रहेंगे
4 December 2022पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
10 December 2022पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक रहेंगे
11 December 2022पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
12 December 2022पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बंद रहेंगे बैंक रहेंगे
18 December 2022रविवार- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
19 December 2022गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद रहेंगे
24 December 2022क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
25 December 2022पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
26 December 2022क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
29 December 2022गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे
30 December 2022यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
31 December 2022नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे

इन तारीखों को है साप्ताहिक अवकाश

According to RBI, बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार को हमेशा से ही छुट्टी रहती है. अब ऐसे में December Month के

10 तारीख को दूसरा शनिवार और 24 तारीख को चौथा शनिवार होने की वजह से Bank बंद रहेंगे.

इसके अलावा भी 4, 11, 18 और 25 December को रविवार की छुट्टी रहेगी. ऐसे में December महीने के दौरान कुल 6 दिन साप्ताहिक छुट्टी होगी.

बदलेगा एटीएम से पैसा निकालने का तरीका

Punjab National Bank December Month से एटीएम से नकदी निकालने के प्रोसेस को बदल सकता है.

अब ATM में कार्ड लगाने पर आपके मोबाइल पर पहले एक ओटीपी आएगा.

इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही आप पैसे निकल सकेंगे. धीरे-धीरे दूसरे Bank भी इस प्रोसेस को अपना सकते हैं.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.