LNMU News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के बीएड दूसरे खंड ( 2020-22 )
के छात्र-छात्राओं की बाह्य ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) स्तरीय स्कूल इंटर्नशिप प्रयोगिक परीक्षा
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
13 व 14 August को होगी. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग (University Examination Department) के परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना जारी कर रहा है.
कि सभी अंगीभूत एवं संबद्ध बीएड कॉलेज (Affiliated B.Ed College) इस परीक्षा के केंद्र होंगे और
छात्र अपने-अपने कॉलेज परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर इस परीक्षा (Exam) में निर्धारित तिथियों को शामिल भी होंगे.
वहीं अंगीभूत (Incorporated) एवं संबद्ध बीएड कॉलेजों (BEd Colleges) में तैयारी शुरू कर दी गई है.