HomeCareerAnimation Day 2022: कब हुई एनिमेशन...

Animation Day 2022: कब हुई एनिमेशन की शुरुआत..? 12वीं के बाद अच्छा करियर ऑप्शन, मिलती है इतनी सैलरी

SHARE

International Animation Day 2022: हर साल 28 October को दुनियाभर में International Animation day के तौर पर मनाया जाता है।

Commercial Theater से शुरू होने वाले एनिमेशन आज 3D और Special Effects के ही यह साथ बड़े पर्दे तक पहुंच गया है। Student इस फील्ड में करियर तलाश रहे हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

वैसे तो आज ज्यादातर लोग Animation के महत्व को अच्छे से समझते हैं और Animation बनाने की मेहनत के बारे में भी जानते हैं।

पर फिर भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Animation को सिर्फ cartoon कहकर आंकते हैं, वैसे Cartoon के शब्द में कुछ भी गलत नहीं है।

लेकिन यह Animation का एक छोटा ही सा उदाहरण है। अब इसलिए दुनियाभर में Animation को सम्मानित करने और बढ़ावा देने के ही लिए,

हर एक साल 28 October को International Animation Day मनाया जाता है। पर फिर भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Animation को सिर्फ Cartoon कहकर आंकते हैं,

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

International Animation Day मनाने का मकसद लोगों में Animation के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और

पूरे दुनियाभर के कई Animation Artists द्वारा की गई कड़ी मेहनत को पहचान दिलाना है। हम हर दिन Animation जगत में एक नया अजूबा को देखते हैं।

Commercial Theater से शुरू होने वाला Animation आज 3D और Special Effects के साथ बड़े पर्दे तक पहुंच ही गया है। Student इस फील्ड में करियर तलाश रहे हैं।

International Animation Day History

बता दे कि साल 2002 में, International Animated Film Association (Association Internationale du Film d’Animation) ने

International Animation Day की घोषणा की थी। तभी से यह एक हर साल 28 October को

International Animation day मनाया जाता है। क्योंकि 28 October को पहली बार ही एनिमेशन का इस्तेमाल किया गया था।

वह 28 October 1892 का दिन था जब यह Charles-Emile Renaud और उनके Theater Optic ने पहली बार पेरिस के

Grevin Museum में अपना पहला Production “Pantomimes Luminous” पेश किया था।

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

यह तीन कार्टूनों ‘”Pour Pierrot,” “Un Bock” and “Le Clown et Ses Chiens” का कलेक्शन था। वहीं साल1895 में,

लुमियर बंधुओं के सिनेमैटोग्राफ ने रेनॉड के आविष्कार को बहुत ही पीछे छोड़ दिया, जो एमिल को दिवालियेपन की ओर ले गया था।

हालांकि, Lumins उनके द्वारा कैमरे से बनाई गई Animation Film नोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक पहला कदम था।

Career in Animation

पिछले कुछ सालों में, यह और मनोरंजन और फिल्म निर्माण प्रक्रिया में इस तकनीक को अपनाने में काफी तेजी आई है, Animation व्यापक रूप से विकसित हुआ है।

Science Fiction Movies से लेकर कई और भी तरह से Animation के इस्तेमाल ने इसे काफी hitech और साथ ही Popular बना दिया है।

Animation Industry की कमाई और स्कोप को देखते हुए स्टूडेंट्स का झुकाव इस फील्ड की तरफ अधिक बढ़ा है।

आज ऐसे कई सारे Institute हैं, जो इसमें तीन महीने के Certificate Course से लेकर तीन साल तक इस डिग्री का कोर्स करा रहा हैं।

12वीं के बाद Animation Course

3D Animation Certificate Course, Certificate इन सीजी आर्ट्स, 2D सर्टिफिकेट कोर्स, ‘एडिटिंग, मिक्सिंग और साथ ही

Post Production Works’ Course, VFX Certificate Course 3 से 6 महीने में किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

वहीं पर BA in Animation and Multimedia और एनिमेशन एंड सीजी आर्ट्स, बीएससी इन एनिमेशन,

बीए इन Animation & Graphic Design, B.Des इन एनिमेशन, बैचलर इन डिजिटल फिल्ममैकिंग एंड एनिमेशन

समेत ऐसे और कई सारे डिग्री कोर्स हैं, जो आप तीन साल में कर सकते हैं।

कहां मिलती है Job और कमाई

12वीं क्लास के बाद Animation की पढ़ाई का दायरा काफी बढ़ जाता है क्योंकि कई Animation Giant प्रतिभाओं को उनके एनिमेशन कार्य करने के लिए आउटसोर्स करते हैं।

यदि आप Creativity and talent के आधार पर करियर बनाना चाहते हैं तो एनिमेशन एक बहुत ही अच्छा Option है।

क्योंकि कई बड़े मीडिया हाउस और बड़ी कंपनियां अक्सर हाई प्रोफाइल वाले एनिमेटरों को फ्रीलांस या फुलटाइम के लिए रखती हैं,

जहां पर उन्हें हर महीने कम से कम 40,000 रुपये से 55,000 रुपये तक का सैलरी आसानी से मिल सकती है।

जहां आप बतौर Animator, Texture Artist, Game Designer, 3D/2D Animator,

Image Editor, Lighting Artist, की फ्रेम एनिमेटर, स्पेशल इफेक्ट आर्टिस्ट आदि काम आप कर सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.