Best Smartphone 2023: Global Technology Brand OnePlus, Best Smartphone 2023 अपनी कम्युनिटी और यूजर्स के बीच ही बेहद खास पहचान रखता है।
यूजर्स इनके New Product Brand होने का हमेशा से ही इंतजार करते हैं। वो यह देखते हैं कि Brand इस बार क्या नया करने वाला है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यदि आप OnePlus Smartphone ( Best smartphone 2023 ) को पसंद करते हैं और उसके Software and Hardware से इंप्रेस्ड हैं, तो जल्द ही ब्रांड अपने नए Nord स्मार्टफोन के साथ वापसी कर रहा है।
बता दें कि 4 April 2023 को OnePlus अपने ‘Larger than life – A OnePlus Nord Launch Event’ में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, The best smartphone को लॉन्च करने जा रहा है।
साथ ही इस फोन की खासियतों के बारे में विभिन्न मीडिया चैनलों पर पहले से ही चर्चा हो रही है। जिस तरह की Details इस best smartphone 2023 को लेकर मिल रही है,
बता दें कि उससे लोग खास तौर पर युवा प्रभावित हो रहे हैं। इस Smartphone के साथ OnePlus Nord Buds 2 को भी लॉन्च किया जा रहा।
2020 के बाद OnePlus Nord सीरीज ने जो सफलता दर्ज की है, नया OnePlus Nord CE 3 Lite 5G उस लेगेसी को बरकरार रखेगा।
साथ ही इसमें कई खासियते हैं और यह किफायती दाम में उपलब्ध होगा। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Latest launched smartphone अपने Fast and Smooth Experience के लिए जाना जाएगा।
यह Qualcomm Snapdragon 695 5G Chipset से लैस है। साथ ही, यह 8GB वर्चुअल रैम के साथ आता है।
और यह फोन Online Gaming & Streaming के लिए जबरदस्त है और बेहतर तरीके के साथ ही यह काम करता है।
इसमें 5000 mAh की battery मिलती है, जिसे 67W Supervooc फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिला है। इसका डिजाइन एकदम अलग और क्राउड से हटकर है।
और यह New Pastel Lime Color में फ्रेश लगता है। इसका टू-कलर कैमरा लेआउट सिंपल व आकर्षक है। गेमिंग और वॉचिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इस फोन, Best Smartphone 2023 में
6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा Display मिलता है। फोन में 108MP कैमरा सिस्टम है, जो ब्राइटर, क्लियर और नेचुरल फोटो लेता है।
बात करें OnePlus Nord Buds 2 की तो यह 12.4mm XL Driver Unit के साथ आता है, जो बेस क्वालिटी को बढ़ा सकता है। ईयरबड्स का डिजाइन कॉम्पैक्ट और खूबसूरत है।
और इसका BassWave Algorithm Sound Experience को Recreate करने में सक्षम है। यह Original Audio Quality को
बरकरार रखता है और ब्रॉड बेस देता है। इसका हाई टेंशन वायर कॉपर कॉइल लंबे समय तक इसकी क्षमता को बढ़ाता है।
अगर आप भी ‘Larger than life – A OnePlus Nord Launch Event’ से ऑनलाइन जुड़ना चाहते हैं तो
आप 4 April 2023 को शाम 7 बजे से जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन इवेंट से जुड़ने के लिए OnePlus की Website पर विजिट करें।
Oneplus Official Website :- Click Here
Internal link :- Click Here
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |