HomeNewsमहंगा लैपटॉप खरीदने का सपना होगा...

महंगा लैपटॉप खरीदने का सपना होगा पूरा, 60 हजार का लैपटॉप 22 हजार में ले जाए घर, मिल रहा भारी डिस्काउंट

SHARE

अगर आप 14 Inch Display वाला कोई नया Laptop खरीदने का सोच कर रहे हैं और आपको अगर ज्यादा Heavy यूज नहीं करना है।

जैसे आप School, College या Office का Basic काम करना चाहते हैं तो हम आपके लिए E Commerce Website पर अच्छे खासे डिस्काउंट में उपलब्ध दो 14 Inch Display वाले लैपटॉप लेकर आए हैं,

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

जिसमें Dell Vostro 3400 Laptop और ASUS VivoBook 14 (2021) शामिल हैं.

Dell Vostro 3400 लैपटॉप पर डिस्काउंट:

अगर हम ऑफर की बात करे तो Dell Vostro 3400 Laptop की कीमत 59,781 रुपये है, लेकिन इसे 32% Discount के बाद 40,890 रुपए में लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

अगर Exchange Offer की बात करें तो इस लैपटॉप की खरीद पर पुराना लैपटॉप को Exchange करने पर 18,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है.

वैसे आप ये जान ले कि Exchange Offer में अधिकतम लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले Laptop की मौजूदा Condition और मॉडल पर निर्भर करता है.

Bank Offer की बात करें तो Yes Bank Credit Card से भुगतान करने पर आपको 5 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 2 हजार तक रुपये की बचत की जा सकती है. और Exchange Offer के बाद इसे 22,790 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Feature Or Specifications:

अगर हम इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Dell Vostro 3400 में 14.0 Inch की Full HD Display दी गई है, जिसका Resolution 1920 x 1080 Pixel है.

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Processor की बात करें तो इसमें 11th Generation Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर और Integrated Graphics दिया गया है.

अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें  4Gb Ram, 1TB HDD+256Gb SSD दी गई है, Operating System की बात करें तो यह Windows 10 + Ms Office’19 पर काम करता है.

ASUS VivoBook 14 (2021) पर डिस्काउंट:

अगर इस लैपटॉप पर Offer की बात की जाए तो ASUS VivoBook 14 (2021) की कीमत 70,990 रुपये है, लेकिन इसे 31%  Discount करने के बाद 48,990 रुपए में लिया जा सकता है.

अगर Exchange Offer की बात करें तो इस Laptop की खरीद पर पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 20,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है.

वैसे आपको बता दें कि Exchange Offer में अधिकतम लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले Laptop की मौजूदा Condition और Model पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़े :  New Ration Card List: नई राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी, यहां से चेक करें लिस्ट में अपना नाम

अगर इस लैपटॉप पर दिए गए Bank Offer की बात करें तो Yes Bank Credit Card से भुगतान पर 5 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 2 हजार रुपये की बचत की जा सकती है, Exchange Offer के बाद 28,890 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Feature Or Specifications:

अगर हम इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ASUS VivoBook 14 (2021) में 14 Inch की LED-Backlit, Full HD डिस्प्ले है, जिसका Resolution 1920 x 1080 Pixels है.

ये Laptop प्रोसेसर के मामले देखा जाए तो इसमें 11th Gen Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर और Integrated Graphics हैं.

Storage के मामले में इस Laptop में 8GB RAM/1TB HDD + 256GB SSD दी गई है. Operating System के तौर पर यह Windows 10 Home पर काम करता है.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.