Top Small Business Ideas : यदि आप एक छोटे से Business से अपना Business Career शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज की यह लेख आपके लिए है,
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Small Business Ideas ! जिन्हें शुरू करके आप बिना किसी रिस्क के बिजनेस शुरू करके
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Small Business में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Business चाहे जो भी हो, लेकिन शुरुआत में इसे बिना लाभ के करना बेहद आवश्यक है।
आज हम कुछ Business के बारे में शेयर करने जा रहे हैं। किसी भी Business को शुरू करने के लिए सबसे पहली चीज यह है कि इसमें कितना Investment करना पड़ेगा।
इन व्यवसायों ( Small Business Ideas ) के लिए आपको बहुत ही कम Investment मिलेगा, और यदि है भी तो उसके लिए सरकार की तरफ से आपको कर्ज भी दिया जाता है।
और उस पर Subsidiary दी जाती है। और साथ ही इसमे बिना किसी डिग्री के भी आप इस Business को शुरू कर सकते हैं।
लिफाफा बनाने का बिज़नेस
लिफाफा बनाने का व्यवसाय शुरू ( Start Envelope Making Business ) करने के लिए आपको अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं है,
तो आप इसे बहुत आसानी से कर सकते हैं। पहले इसे बहुत आसानी से बनाना भी सीख सकते हैं।
इसे जानने के लिए आप YouTube की मदद भी ले सकते हैं। इस Business को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं।
शुरुआत में तो यदि आप कोई Business शुरू करना चाहते हैं तो यह Business आपके लिए Best रहेगा।
Envelope Making Business शुरू करने के लिए कागज और कार्ड बोर्ड पेपर की जरूरत है। यह पेपर आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।
यदि आप लिफाफे का उपयोग Packing Material और उपहार कार्ड के रूप में कर सकते हैं।
और इसके साथ ही जहां पर आपको Courier Company काम करवाती है। वहां इसकी काफी Demand भीबहोती है,
आप वहां जाकर उसे बेच सकते हैं। और साथ ही आगे जाकर आप इसे बड़े पैमाने पर शुरू ( Large Scale Business ) कर सकते हैं।
Bread Making Business
यदिआप Low Investment और ज्यादा Demand वाला Business शुरू करना चाहते हैं तो यह Business आपके लिए बेहद खास हो सकता है।
आप इसे बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं। साथ ही इस Business कम लागत के साथ अधिक लाभ भी मिलता है ।
इस Business को आप घर से भी शुरू ( Start Word From Home ) कर सकते हैं।
इसे शुरू करने के लिए आपके पास कच्चे माल के साथ गेहूं या सूजी का आटा चाहिए। Bread की मांग की बात करें तो इलाके में इसकी काफी मांग है।
Candle Making Business
आज के समय में लोग कई सारे जगह पर Candle बनाते हैं। आज के समय में इसकी मांग पहले के समय से काफी ज्यादा बढ़ रही है।
पहले के समय में लोग मोमबत्तियों का इस्तेमाल केवल रोशनी के जाने पर ही करते थे, लेकिन आज के समय में लोग कई तरह के Design का इस्तेमाल करते हैं।
लोग इसका उपयोग जन्मदिन के समय भी घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए खास करते हैं। इसका उपयोग घर में घर की सजावट (Home Decoration) के लिए किया जा सकता है।
Candle Manufacturing Business करना बहुत ही आसान है । इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है।
इसकी शुरुआत आप मात्र 5000 रुपये से आप कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले Wax की जरूरत होती है और इसके साथ ही एक सांचे की जरूरत होती है।
इन कच्चे माल के माध्यम से इस व्यवसाय को शुरू ( Start Candle Making Business ) करके आप इसे आसानी से बेच सकते हैं।
Tiffin Service Business
टिफिन सेवा व्यवसाय एक Profitable Business है। साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसों से ज्यादा की जरूरत है।
यदि आप में खाना बनाने की कला है और आपको खाना बनाने का शौक है तो आप इस शोक को व्यापार में बना सकते हैं।
इस Business को शुरू करने के लिए आपको एक छोटे से कमरे की जरूरत पड़ेगी।
या फिर आप इसका बिजनेस ( Tiffin Service Business ) अपने Living House में शुरू कर सकते हैं और घर से ही कमाई शुरू कर सकते हैं।
आप इसमें और ज्यादा खाना बनाकर इस Business को शुरू कर सकते हैं।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |