HomeBiharBihar 7th Phase Teacher Bharti 2023...

Bihar 7th Phase Teacher Bharti 2023 : बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली, नई शिक्षक नियमावली पर लगी कैबिनेट की मुहर

SHARE

Bihar 7th Phase Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षक नियुक्ति ( Teacher Recruitment ) के लिए नयी नियमावली पर आखिरकार Government ने

मुहर लगा दी है। सूबे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ( Education Minister Chandrashekhar ) पिछले तीन महीने से

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह कह रहे थे कि शिक्षक नियुक्ति ( Teacher Recruitment ) के लिए नयी नियमावली पूरे से तैयार है लेकिन मामला अभी तो अटका पड़ा था।

आज आखिरकार नीतीश कैबिनेट की बैठक ( Nitish Cabinet Meeting ) में 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति ( Teacher Recruitment ) के लिए नयी नियमावली पर मुहर लगा दी गयी।

आपको यह जानकारी दें कि इससे सूबे में तकरीबन सवा 2 Lakh शिक्षकों की नियुक्ति ( ( Teacher Recruitment ) का रास्ता साफ हो गया है।

अब हालांकि हम यह आपको स्पष्ट कर दें कि अभी सिर्फ नियमावली को मंजूरी मिली है, नियुक्ति की प्रक्रिया

यह भी पढ़े :  Business Idea: गर्मी के सीजन में सबका पसंदीदा है ये चीज, बिजनेस शुरू कर करें तगड़ी कमाई

अभी शुरू करने का फैसला नहीं लिया गया है। नयी नियमावली में महिलाओं को 50 Percent आरक्षण दिया गया है।

Bihar 7th Phase Teacher : राज्य सरकार के अधीन होंगे और राज्यकर्मी कहलायेंगे

सरकार शिक्षक नियुक्ति ( Government Teacher Recruitment ) के लिए आयोग बनायेगी जो शिक्षकों की नियुक्ति करेगा।

बता दें कि यह Bihar में सरकारी स्कूलों ( Government Schools ) के शिक्षक पहले पंचायती राज

या नगर निकाय के अधीन ही होते थे, पर अब वे सीधे राज्य सरकार। ( State Government ) के अधीन होंगे और राज्यकर्मी कहलायेंगे।

Bihar 7th Phase Teacher : आयोग के जरिये होगी नियुक्ति

वहीं Bihar Cabinet ने कल आपको जानकारी दें कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, ( Bihar State School Teacher Recruitment ) स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और

सेवाशर्त नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी है। बात दे इस नियमावली में शिक्षक नियोजन का अधिकार को पंचायतों व नगर निकायों से अब वापस ले लिया गया है।

वहीं पर पूरी शिक्षक नियुक्ति यानी Teacher Recruitment प्रक्रिया पारदर्शी, त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से केंद्रीयकृत एवं निष्पक्ष आयोग से कराने की पूरी रूपरेखा तैयार की गयी है।

यह भी पढ़े :  Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने कब से शुरु होगी पैसा वापसी की प्रक्रिया ?

जानकारी दे पुरानी शिक्षक नियुक्ति ( Teacher Recruitment ) नियमावली के तहत 9222 नियोजन इकाइयां थीं, जबकि नयी नियमावली में

बता दें नियोजन इकाइयों की संख्या जिलों की संख्या के बराबर अर्थात 38 रह जाएगी। सरकार नियुक्ति ( Government Appointment ) के लिए आयोग बनायेगी।

अब सभी अभ्यर्थियों को उसी आयोग में केवल एक Apply करना होगा। इसी में वे स्कूलों में पदस्थापन का विकल्प रखेंगे,

अब जबकि पहले एक अभ्यर्थी कई नियोजन इकाइयों में Application करने को मजबूर होता था।

तीन महीनों के इंतजार के बाद नयी नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी ( Cabinet Approved ) सरकार ने शिक्षक नियुक्ति ( Teacher Recruitment ) नियमावली 2020 में

बता दें कई महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 बनाई है। तीन महीनों के इंतजार के बाद अब नयी नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

Bihar 7th Phase Teacher : महिलाओं के लिए 50 परसेंट आरक्षण का प्रावधान किया गया

आपको जानकारी दें कि इसी के आधार पर सातवें चरण में शिक्षकों की भर्ती ( Teachers Recruitment ) होगी।

नयी नियमावली में शिक्षकों के Transfer का भी प्रावधान किया गया है। वहीं महिलाओं के लिए 50 परसेंट आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

Bihar 7th Phase Teacher : मेधा सूची कैसे बनेगी

इसका मेधा सूची कैसे बनेगी , आपको जानकारी दें कि पुरानी नियुक्ति नियमावली में मेधा अंक की गणना नियोजन इकाई द्वारा

Matriculation, Intermediate, Graduation, Post Graduation & Training में प्राप्त अंकों के Percent एवं पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के Weightage के आधार पर होती थी।

नई नियमावली में भी लगभग वही व्यवस्था बनी रहेगी और मेधा अंक के आधार पर आयोग द्वारा प्रशासी विभाग के परामर्श से निर्धारित किया जाएगा।

Bihar 7th Phase Teacher : फायदा क्या जानें…

पहले नियुक्ति हेतु चयन की अनुशंसा नियोजन इकाई द्वारा की जाती थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत नियुक्ति हेतु चयन की अनुशंसा प्रस्तावित आयोग द्वारा किया जाएगा।

अलवत्ता चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र ( appointment letter का वितरण जिला प्रशासन करेगा. केंद्रीयकृत और ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था की जा रही है।

आवेदकों को केवल एक आवेदन देना होगा। जबकि उनकी उम्मीदवारी उनके दिए गए विकल्पों के अनुसार सभी जगह होगी।  इससे आवेदकों के धन एवं श्रम की बचत भी होगी।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.