HomeBiharBihar B.Ed 2023: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड...

Bihar B.Ed 2023: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट

SHARE

Bihar B.Ed 2023: Lalit Narayan Mithila University ने चार वर्षीय Integrated B.Ed Course में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) की तैयारी शुरू कर दी है.

लनामिविवि को लगातार चौथी बार चार वर्षीय Integrated B.Ed Course के लिए CET आयोजित करने के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है. राजभवन ने February 15 को ही इसकी Notification जारी की थी.

Bihar B.Ed 2023: Pro. Arun Kumar Singh को राज्य नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया

कुलपति Prof. Surendra Pratap Singh ने CET INT BEd – 2023 के लिए Pro. Arun Kumar Singh को राज्य नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है.

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि लगातार चौथी बार दो वर्षीय Bihar B.Ed Course एवं चार वर्षीय Integrated Bihar B.Ed Course के CET आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया.

यह भी पढ़े :  Bijli Bill Kam Karne Ke Upay: भारी Bijli Bill से बचने के लिए करें ये उपाय!

कुलाधिपति ने लगातार चौथी बार जो विश्वास जताया है, विवि परिवार इस बार फिर से बेहतर तरीके से नामांकन प्रक्रिया पूरी कर उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा.

Bihar B.Ed 2023: जल्द शुरू किया जाएगा परीक्षा के लिए आवेदन

कुलसचिव Prof. Mushtaq Ahmed ने भी कुलाधिपति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि जारी की जायेगी. इसके साथ

जल्द परीक्षा का आयोजन कर Counseling और नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी, ताकि तय समय एक July से Class शुरू हो सके.

CET INT BEd के राज्य नोडल पदाधिकारी बनने पर Pro. Arun Kumar Singh ने कुलपति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि

यह भी पढ़े :  PM Ujjwala Yojana LPG List 2023 – उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट जारी, यहां देखे लिस्ट में अपना नाम

कुलपति के नेतृत्व में लनामि विवि ने बीते तीन वर्षों में लगातार बेमिसाल नामांकन कराने में सफलता प्राप्त की है. प्रो. सिंह ने कहा कि

BRA Bihar University, Muzaffarpur के चार कॉलेजों की 400 सीटों पर चार वर्षीय BA B.Ed एवं BSc B.Ed Integrated Course में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का

आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इसकी जानकारी Official Website पर भी जारी की जायेगी.

चार वर्षीय Integrated B.Ed Course में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पिछले वर्ष 2022 में कुल 9442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

परीक्षा का आयोजन 28 August 2022 को किया गया था जिसमें 7632 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए Muzaffarpur में 10 और दरभंगा में छह समेत कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

यह भी पढ़े :  Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने कब से शुरु होगी पैसा वापसी की प्रक्रिया ?

परीक्षा परिणाम 3rd September 2022 को जारी किया गया था. इस वर्ष जून में ही परीक्षा संभावित है.

WhatsApp LinkCilck Here

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.