Bihar B.Ed Counselling 2023 : राज्यस्तरीय Bihar B.Ed Entrance Test (CET-B.Ed) में नामांकन के लिए नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के
द्वारा Online Bihar B.Ed Counselling की Guideline जारी की गई है. Choice Feeling की प्रक्रिया 3 मई तक चलेगी.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
सभी अभ्यर्थियों को Bihar B.Ed Counselling के लिए अलग से Registration करना जरूरी है. अभ्यर्थियों को सभी कॉलेजों का चयन एवं वरीयता एक वार में ही करके वॉइस फिलिंग करनी है।
एक बार अगर Seat Sllot हो गया तो फिर आगे Second and Third List की Bihar B.Ed Counselling में अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे सोच समझ कर कॉलेजों का चयन करें.
Bihar B.Ed Counselling : एक विवि से तीन और अधिकतम नौ कॉलेज ही चुन सकेंगे
एक या सभी विश्वविद्यालयों से कम से कम तीन कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी एक या सभी विश्वविद्यालयों से अधिकतम नौ कॉलेजों का चयन कर सकते हैं.
शुल्क जमा हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में वह वापस नहीं किया जाएगा. जो कॉलेज में अभ्यर्थी को एलॉट किया जाएगा,
उसी में नामांकन लेना होगा. अगर वे उक्त कॉलेज में नामांकन नहीं लेते हैं तो फिर आगे Second Third List में उनका नाम नहीं आएगा.
इसके बाद उन्हें Spot Round में शामिल होना होगा. वहां यह कॉलेज के ऊपर है, अगर सीटें खाली रहीं तो मौका मिलेगा अन्यथा वे नामांकन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. अगर किसी कॉलेज में
नामांकन नहीं ले सकते हैं तो उसे वरीयता सूची में शामिल नहीं करें. B.Ed के लिए राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के 342 कॉलेजों में 37350 सीटें हैं.
वहीं 165645 अभ्यर्थियों का रिजल्ट नोडल संस्थान के द्वारा जारी किया गया है. अभ्यर्थियों की संख्या सीटों की संख्या से करीब
चार गुणा है। इसलिए अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि सोच समझ कर ही Choice Filling करें और वरीयता का ठीक प्रकार से चयन करें.
आरक्षण रोस्टर केवल सरकारी अंगीभूत कॉलेजों में लागू लागू
नोडल संस्थान के द्वारा जारी दिशा निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि आरक्षण रोस्टर केवल सरकारी और अंगीभूत कॉलेजों में ही लागू है.
अन्य कॉलेजों में यह प्रक्रिया लागू नहीं है. अल्पसंख्यक कॉलेजों में 50 प्रतिशत सीटें संबंधित अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
अल्पसंख्यक आवेदकों के लिए अल्पसंख्यक कॉलेजों की आधी सीटें आरक्षित हैं. आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए अल्पसंख्यक कॉलेजों का चयन कर सकते हैं.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |