HomeBiharBihar B.Ed Counselling 2023: शुरू बीएड...

Bihar B.Ed Counselling 2023: शुरू बीएड एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जाने पूरी जानकारी

SHARE

Bihar B.Ed Counselling 2023 Notification: ललित नारायण मिथिला विवि ने 2 वर्षीय B.Ed में नामांकन के लिए Online Counseling की तिथि जारी की है.

2 वर्षीय Bihar B.Ed 2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी Professor Ashok Kumar Mehta ने शुक्रवार को बताया कि CET B.Ed 2023 की संयुक्त Entrance Examinations में सफल हुए

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अभ्यार्थी 23 April से May 3 तक Official Website से Login कर Online Counseling और महाविद्यालयों, संस्थानों में नामांकन के लिए Registration कर सकते हैं.

Bihar B.Ed Entrance Exam में सभी सफल अभ्यर्थियों को Bihar B.Ed Counselling 2023 में भाग लेने के लिए Registration प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है.

यदि कोई अभ्यर्थी Bihar B.Ed Counselling 2023 के लिए Registration नहीं करते हैं तो वह B.Ed Admission 2023 से वंचित रह जाएंगे.

आज हम आप सभी को Bihar B.Ed Counselling 2023 से जुड़े पूरी जानकारी विस्तार देंगे. साथ ही Registration प्रक्रिया और College Seat Allotment से जुड़ी जानकारी भी देंगे.

Bihar B.Ed Admission Counselling 2023

Bihar B.Ed Admission Counselling 2023 Bihar B.Ed Entrance Exam 2023 में सफल अभ्यर्थियों की Counselling की प्रक्रिया 23 April से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़े :  Bijli Bill Kam Karne Ke Upay: भारी Bijli Bill से बचने के लिए करें ये उपाय!

Bihar B.Ed 2023 में Admission लेने के लिए वैसे अभ्यार्थी जिनके Entrance Result qualified हुआ है वह Bihar B.Ed Admission Counselling 2023 प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

Bihar B.Ed Admission Counselling 2023 प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को Online Registration करना होगा जिसके लिए Lalit Narayan Mithila University द्वारा

अलग से आवेदन शुल्क रखे गए हैं एवं Registration प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है.

Bihar B.Ed Counselling 2023 Application Fees

LMNU नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने कहा कि Bihar B.Ed Entrance Exam 2023 में सफल अभ्यर्थी Bihar B.Ed Counselling 2023 में भाग लेना चाहते हैं

उन्हें Registration कराना जरूरी है. अभ्यर्थियों को Registration के समय ही महाविद्यालय और संस्थानों का चयन भी करना होगा. अभ्यर्थी न्यूनतम 3 और अधिकतम 9 महाविद्यालयों संस्थाओं स्थानों का चयन कर सकते हैं.

Bihar B.Ed Counselling 2023 प्रोफेसर मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी वरीयता के आधार पर संस्थानों का चयन करें ताकि उनकी रूचि एवं सुविधा के अनुकूल संस्थान मिल सके।

Bihar B.Ed Counselling 2023 के लिए Registration शुल्क सभी वर्ग के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो इस प्रकार से है.

  • General- 1000
  • BC/ EBC Female/ EWS/ Divyang- 750
  • SC/ST- 500
  • Steps for Bihar B.Ed Counselling 2023
यह भी पढ़े :  Business Idea: गर्मी के सीजन में सबका पसंदीदा है ये चीज, बिजनेस शुरू कर करें तगड़ी कमाई

Bihar B.Ed Counselling 2023 अभ्यार्थी बीएड ऐडमिशन 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु ऐसे करेंगे रजिस्ट्रेशन:-

  • अभ्यर्थियों को सबसे पहले LMNU के Official Website पर जाना होगा.
  • Official Website के होम पेज पर आपको Registered Email and Password द्वारा लॉगइन करना है.
  • अब आपने रिजल्ट एवं Rank को सत्यापित कर ले.
  • नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें.
  • एक ही विद्यालय या एक से अधिक विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 3 और अधिकतम 9 महाविद्यालय या संस्थानों का चयन करें.
  • महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें.
  • चुने गए महाविद्यालयों की दोबारा जांच कर ले फिर उसे Save कर करें.
  • इन सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद Online Registration शुल्क जमा करें
  • अभ्यार्थी Online Registration के लिए आवेदन शुल्क अपने Category के अनुसार करेंगे.
  • शुल्क जमा करने के बाद उस पेज का Final Print Out निकाल कर अपने पास जरूर रख ले.
  • इस प्रकार Bihar B.Ed Counselling 2023 के लिए Registration की प्रक्रिया आपकी पूरी हो जाएगीी.

Bihar B.Ed College Seat Allotement 2023

Bihar B.Ed College Seat Allotement 2023 प्रोफ़ेसर मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा Bihar B.Ed Counselling 2023 पूरी करने के बाद 9 मई को

LMNU के Website पर अभ्यार्थियों की आवंटित महाविद्यालयों/ संस्थानों की सूची जारी की जाएगी. 10 से 22 मई तक अभ्यार्थी अभियांत्रिकी महाविद्यालय और

संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा ₹3000 आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) Online ही जमा करेंगे.

यह भी पढ़े :  Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने कब से शुरु होगी पैसा वापसी की प्रक्रिया ?

इसके बाद 10 से 25 मई तक अभ्यार्थी आवंटित महाविद्यालय/ संस्थान में पेपर सत्यापन करवाएंगे और पेपर सत्यापन के बाद नामांकन लिए जाएंगे.

Bihar B.Ed Counselling 2023 से नामांकन तक की प्रक्रिया में किसी भी तरह की असुविधा होने पर अभ्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 94310494 ईमेल/ Call कर सकते हैं.

Bihar BEd Counselling 2023 Required Documents

Bihar BEd Counselling 2023 के लिए जरूरी Document इस प्रकार से है :– सारे Original Documents के साथ-साथ तीन Photocopy प्रति अपने साथ Self Attested करके जरूर ले जाए.

  • Admit Card of CET-B.ED 2023 Examination.
  • Result Card of CET-B.ED 2023.
  • College Allotement-cum-part fee (3000) payment receipt.
  • Passport Size Coloured Photograph (04)
  • Matric – Marksheet + Admit card + provisional certificate.
  • Intermediate – Marksheet + Admit card + provisional certificate.
  • Graduation – Marksheet + Provisional certificate or
  • Degree Registration or Migration (other University)
  • DLC/ T.C / CLC Original
  • MA – Marksheet + Provisional certificate or Degree registration
  • Caste certificate
  • Residential certificate
  • Income certificate
  • PWD certificate
  • Aadhar card
  • Serviceman’s/D Divyang certificate (for reserved category)
  • Non judicial stamp 100 rs Payment of R.S.75000/- (private college) for first year throughout cash debit and credit card net banking or any other payment mode
  • Government College fee – R.S.11500 – 12500/- (expected fee)

Bihar B.Ed Counselling 2023: Important Link

Online Registration/ CounsellingCilck Here
Official WebsiteCilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.