HomeBiharBihar B.Ed Exam Guidelines 2023: कल...

Bihar B.Ed Exam Guidelines 2023: कल होगी प्रवेश परीक्षा, महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश जारी, जाने सम्पूर्ण जानकारी

SHARE

Bihar B.Ed CET Exam Guidelines 2023: बिहार के B.Ed Colleges में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित कीी जााएंगी

साथ ही शिक्षा शास्त्री के लिए भी शनिवार 8 अप्रैल 2023 को प्रवेश परीक्षा होगी. Entrance Examinations 11 बजे से एक बजे तक होगी.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

संयुक्त Entrance Examinations के लिए 184233 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 9 बजे

तक उपस्थित होना है दिन के 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा

हम आपको बता दें कि, कुल परीक्षार्थियों में 96698 महिला एवं 87535 पुरुष अभ्यर्थी हैं. वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

CET- B.Ed-2023 के बिहार नोडल पदाधिकारी Pro. Ashok Kumar Mehta ने कहा कि CET-B.Ed-2023 की संयुक्त परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी.

अभ्यर्थियों के लिए 156 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये

Patna, Hajipur, Gaya, Ara, Chhapra, Muzaffarpur, Darbhanga, Munger, Purnia Bhagalpur और Madhepura

में कुल 301 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. महिलाओं के लिए कुल 144 एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 156 अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Bihar B.Ed Exam Guidelines: Electronics समान पर रहेगी रोक

परीक्षा केंद्र पर Mobile, Laptop, Camera, Calculator आदि Electronics समान ले जाने पर रोक रहेगी. साथ ही अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र को सुरक्षित जरूर रखेंगे.

Bihar B.Ed Exam Guidelines: प्रवेश पत्र की दो प्रति Download करना है

नामांकन के समय इसकी मांग की जाएगी. प्रश्न पुस्तिका और OMR पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं उनका अनुपालन करें. प्रवेश पत्र की दो प्रति Download करना है.

कार्यालय प्रति परीक्षा हॉल में वीक्षक को जमा करना जरूरी है. अगर ई-प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है तो परीक्षार्थी ई-प्रवेश की दोनों प्रतियों पर अद्यतन रंगीन फोटो स्थान यथा चिपका कर लाएंगे.

किसी तरह की परेशानी हो तो नियंत्रण कक्ष में करें फोन

सभी University के नोडल पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, केंद्रीय समन्यक-सह- पर्यवेक्षक या केंद्राधीक्षक किसी भी दुविधा की

स्थिति में Lalit Narayan Mithila University स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 7004521088 पर संपर्क कर सकते हैं.

प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगे।

इसके साथ ही अभ्यर्थी को दी गई जगह पर ही वीक्षक की उपस्थिति में ही हस्ताक्षर करना है.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.