HomeCareerBihar BEd Admission 2023: बिहार के...

Bihar BEd Admission 2023: बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए आवेदन शुरू, जाने प्रक्रिया

SHARE

Bihar B.Ed CET Admission 2023: Bihar B.Ed Joint Entrance Exam Bihar CET – B.Ed 2023 हेतु आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है. Official Notification जारी किया गया है.

आप अगर Entrance Examinations Registration के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु होने के इंतजार में थे. तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि Bihar B.ED Admission 2023 के लिए Notification जारी हो चुका है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इस Notification के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए Online Application 20 फरवरी, 2023 से शुरु कर दिया गया है.

आप सभी 15 मार्च, 2023 जो कि आवेदन करने कि अन्तिम तिथि तय की गई है तक ही आवेदन कर सकते है.

Combined Entrance Test (CET) B.Ed और शिक्षा शास्त्री 2023 के आधिकारिक पोर्टल का उद्घाटन रविवार को Lalit Narayan Mithila University Darbhanga के कुलपति Prof. Surendra Pratap Singh के द्वारा किया गया है.

पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कुलपति Prof. Surendra Pratap Singh ने कहा कि Candidates की सुविधा के लिए Portal Ver Grievance Button का प्रावधान किया गया है.

Application fees For Bihar B.ED CET Admission 2023

Category Application Fees
GeneralRS 1000
Different: BC/Women/EWSRS 750
SC/STRS 500

Required Document for Bihar B.ED CET Admission 2023

  • Photograph and Signature of The Applicant ,
  • Residence Certificate
  • Caste Certificate (Mandatory)
  • Disability Certificate (If Required)
  • Smq Certificate,
  • Post Graduation Mark Sheet
  • 10th ,12th and UG Mark Sheet (Mandatory)

Required Eligibility Criteria for Bihar B.ED CET Admission 2023

प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आप सभी को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आप Graduate पास होने चाहिए,
  • आप कम से कम 50% अंक के साथ Undergraduate (UG)(BA/BSC/BCOM) की परीक्षा पास हो,
  • 55% Anko से Master in Science, Social Science, Humanities and Engineering, and Technology पास होने वाले उम्मीदवार भी B.Ed. Admission From Apply करके परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

  • बिहार सरकार के नियमो के अनुसार पिछड़े वर्गो अति पिछड़े वर्गो और विक्लांग को छुट भी दी जाएगी.

Graduation में 50% अंक वाले ही करेंगे आवेदन

CET-B.Ed-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी Prof. Ashok Kumar Mehta ने बताया कि Graduation में 50% अंक वाले अभ्यर्थी ही CET B.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे.

जिन अभ्यर्थी को Graduation में 50% अंक या अधिक अंक है, लेकिन प्रतिष्ठा विषयों में 50% से कम है, तो भी वे BEd Course में प्रवेश के लिए अर्हता हैं.

और साथ ही BBA और BCA Degree धारक अभ्यर्थी भी BEd Course में प्रवेश के लिए अर्हता हैं.

How to Apply Online In Bihar B.ED CET Admission 2023

बिहार के सभी छात्र और छात्राओं जो Bihar B.Ed Entrance Exam में भाग लेना चाहते हैं, तो उन्हें इन Steps को Follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

Step 1 – Make a Fresh Registration on The Portal

  • Bihar B.ED CET Admission 2023 मे Online Application करने के लिए आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर जाना होगा.

  • होम – पेज पर Onine Registeration / Login Links क Section मिलेगा.
  • इस Section मे आपको Online Registration का Link मिलेगा इस पर Click करना होगा.
  • Click करने बाद इसका Registration Form खुलेगा इसे ध्यान से भरना है और Submit के Option पर Click करना होगा.
  • Registration करने के बाद Login ID और Password मिलेगा इसे आपको सुरक्षित रख है.

Step 2 – Apply online by Login to The Portal

  • Registration करने के बाद आपको Portal में, Login करना होगा.
  • Login करने के बाद इसका Application Form खुलेगा जिसे ध्यान से भरना होगा.
  • सभी दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा.
  • इसके बाद Online Application Fee का Payment करना होगा.

  • अब Payment के विकल्प पर Click करना होगा इसके बाद आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी.
  • अन्त, अब आपको इस रसीद को Download और Print करके सुरक्षित रख लेना होगा.

B.ED CET Admission 2023 Important links

Direct Link To Apply Online Click Here
Official websiteClick Here
Direct Link To Download Application Guidelines PDFClick Here

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.