Bihar Board Intermediate Admission 2022 : बिहार बोर्ड इंटर में Admission का इंतजार कर रहे 10th Pass Student के लिए बड़ी खुशखबरी है।
आखिरकार Bihar Board Intermediate में एडमिशन प्रक्रिया Wednesday 22 June से शुरू कर दी है। जो छात्र 2022 – 24 Batch के लिए Bihar Board में 11वीं एवं 12वीं में Admission लेना चाहते हैं।
वह बिहार बोर्ड की Official Website पर जाकर Online Apply कर सकते है। Intermediate Addmission, ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) सॉफ्टेयर के माध्यम से होगा.
Bihar Intermediate Online Addmission, 2022 22 June से शुरू हो चुके है. छात्र 30 June तक या इससे पहले Official Website पर जाकर ऑनलाइन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) भर सकते हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरने से पहले कॉमन एडमिशन प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें। Online CAF भरने का तरीका नीचे देख सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ: Bihar Board Intermediate Admission 2022
Apply Start Date : 22/06/2022
Last Date of Apply: 30/06/2022
आवेदन शुल्क: Bihar Board Intermediate Admission 2022
General/OBC/EWS: ₹350
SC/ST : ₹350
परीक्षा शुल्क का भुगतान Debit Card / Credit Card / Net Banking मोड के माध्यम से करें।
कौन-कौन कर सकता है, आवेदन ?
बिहार बोर्ड BSEB से 10वीं Board Exam या समक्षक परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE),
माध्यमिक शिक्षा का भारतीय प्रमाण पत्र (ICSE) समेत अन्य State Board के 10वीं के छात्र भी Bihar Intermediate Addmission के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Board Matric Result 2022 31 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे.
ऐसे भरें Online Addmission Form
- सबसे पहले बिहार बोर्ड (BSEB) की OFSS वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं.
- होम पेज पर, ‘Common Application Form for Admission in Intermediate College & Schools’ लिंक पर Click करें।
- यहां मांगी गई जरूरी Details and Document अपलोड करें।
- Application Fees जमा करें, एप्लीकेशन फीस 350 रुपये है, जोकि Online भर सकते हैं।
- Application Form सबमिट करें और आगे के लिए Save करके Print-out लेकर अपने पास रख लें।
बता दें कि Bihar Board ने फिलहाल बिहार राज्य से Matric परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए Addmission की डेट जारी की है।
सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों के लिए Application Process रिजल्ट (CBSE Result 2022 & ICSE Result 2022) जारी होने के बाद, शुरू की जाएगी.
इस Addmission Process के माध्यम से राज्य के 5328 स्कूल और कॉलेज की कुल 18 लाख 27 हजार से ज्यादा सीटें भी जाएंगी।