Bihar Board News: जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय, संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन को लेकर Bihar Board की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Inter में नामांकन के लिए जो छात्र – छात्राएं अप्लाई किए थे उन्हें निर्धारित कॉलेजों के साथ भी मैसेज आना शुरू हो चुका है।
District Education Officer कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 261+2 उच्च विद्यालयों में विज्ञान संकाय के लिए 47 हजार, कला संकाय के लिए 50 हजार एवं
वाणिज्य संकाय के लिए तकरीबन 10 हजार छात्र – छात्राओं का नामांकन होना है. Bihar Board के OFS Portal पर लॉगइन कर छात्र बोर्ड के मैसेज को देख सकेंगे.
इसके बाद वे निर्धारित कॉलेजों में पहुंचकर Enrollment की प्रक्रिया को आगे भी बढ़ाएंगे। प्रथम सूची में जारी प्राप्त मैसेज वाले छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन की तिथि 11 अगस्त से शुरू कर दी गई है.
यह आगामी 18 August तक निश्चित है. इसके बाद दूसरी सूची जारी होने पर पुनः तिथि का निर्धारण बोर्ड की ओर से किया जाएगा.
DEO समर बहादुर सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से नामांकन को लेकर जारी निर्देश के आलोक में ही दरभंगा जिले में भी सभी प्रक्रियाएं होंगी.