HomeBiharBihar Caste Code Lists : अब...

Bihar Caste Code Lists : अब आपकी जाती इस कोड से पहचानी जाएगी, बिहार में जाति कोड लागू

SHARE

Bihar Caste Code List: बिहार में जातियों की पहचान अब अंकों के आधार पर तैयार किए गए कोडों से होगा, यह सुनकर आपको भले ही थोड़ा अटपटा लगा हो,

लेकिन यह एकदम सही है। दरअसल, आपको जानकारी दें कि बिहार में जारी जाति आधारित गणना में विभिन्न जातियों की पहचान के लिए

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

बजाप्ता अंकों ( Bajpta Digits ) के जरिए विभिन्न कोड तैयार किया गया है, जिसके आधार पर जातियों की अब पहचान होगी

बता दे कि अब अंकों के द्वारा ही पता चल जाएगा कि कौन और किस जाति से आते है? बिहार में जारी जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण में

यह प्रपत्र के अलावा Portal and Mobile App के जरिए जाति के अंकों के आाधार पर बनाए गए कोड भरे जाएंगे, जिससे लोगो की जातियों की पहचान हो जाएगी।

अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग कोड जानें Bihar Caste Code Lists

बिहार में 15 अप्रैल से दूसरे चरण की गणना के दौरान 17 कॉलम और 215 जातियों के नामों की सूची बनाई गई है। वहीं हर जाति के लिए

अलग-अलग कोड भी तय किए गए हैं। यानी अब जातियों की पहचान उनके कोड संख्या के जरिए ही की जाएगी।

अब कोड से ही पता चल जाएगा कि कौन किस जाति का है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि भविष्य में भी आवेदन पत्रों और अन्य रिपोटरें में इन कोडों के जरिए जातियों की पहचान की जा सकेगी.

किन जातियों के लिए क्या होगा कोड? Bihar Caste Code Lists

जानकारी दे कि जाति आधारित जनगणना ( Caste Based Census ) से जुडे एक अधिकारी की मानें तो बनिया जाति के लिए कोड संख्या 124 तय किया गया है,

जिसमें सूड़ी, गोदक, मायरा, रोनियार, पंसारी, मोदी, कसेरा, केसरवानी, ठठेरा, कलवार, कमलापुरी वैश्य, माहुरी वैश्य, बंगी वैश्य,

वैश्य पोद्दार, बर्नवाल, अग्रहरी वैश्य, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार इत्यादि शामिल हैं।

इसके साथ आपको नीचे कायस्थ के लिए कोड संख्या 22 का इस्तेमाल किया जाएगा वहीं ब्राह्मणों के लिए

कोड 128 और भूमिहारों के लिए 144 कोड तय किए गए हैं। इसी तरह विभिन्न जातियों के लिए विभिन्न कोड बनाए गए हैं।

बता दें कि बिहार सरकार ने पिछले साल जाति आधारित गणना ( Caste Based Enumeration ) को मंजूरी दी थी। इस सर्वेक्षण के तहत पहले चरण में मकानों की गणना पूरी कर ली गई है

जबकि वहीं, दूसरे चरण की गणना 15 April से होने वाली है। इस गणना का कार्य मई तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

नीचे कॉलम में चेक करें अपना कास्ट का नंबर!

Bihar Caste Code List:

जातिकोड
अदरखी01
अदरखी02
अदरखी03
अमात04
अवध बनिया05
असुर अगरिया06
इदरीसी या दर्जी (मुस्लिम)07
ईटफरोश / ईटाफरोश / गदहेड़ी / ईटपज इब्राहिमी (मुस्लिम)08
ईसाई धर्मावलंबी (हरिजन ),
ईंटपज, इब्राहिमी
09
ईसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछड़ी जाति) 10
उरांव, धांगड (उरांव)11
कपरिया12
कमार (लोहार और कर्मकार13
करमाली14
कलन्दर15
कवार16
कसाब (कसाई) (मुस्लिम)17
कसाब (कसाई) (मुस्लिम)18
कानू19
कादर20
कायस्थ21
किन्नर / कोथी / हिजडा / ट्रांसजेन्डर (थर्ड जेन्डर)22
किसान, नागेसिया23
कुर्मी24

Bihar Caste Code List:

कुल्हैया25
कुशवाहा (कोईरी)26
केवट (कउट)27
केवर्त28
कोछ29
कौरा (kaura)30
कोरा (kora ). मुडी कोरा (Mudi kora)31
कोरकू32
कोरवा (korwa)33
कोल34
कोस्ता35
कुरारियार (kurariar)36
कंजर37
खटवा38
खडिया39
खतौरी40
खरवार41
खरिया, डेलकी खड़िया,
दुध खड़िया, हिल खडिया
42
खेलटा43
खोंड44
खंगर45
गद्दी46
गुलगुलिया47
गोड़ी (छावी)48
गोंड49

Bihar Caste Code List:

गोराइत50
गोस्वामी, सन्यासी, अतिथ/
अधीत, गोसाई, जति / यति
51
गंगई (गणेश)52
गंगोता53
गंधर्व54
घटवार55
घासी56
चनउ57
धपोता58
चन्द्रवंशी (कहार, कमकर)59
चमार, मोची, चमार रविदास,
चमार रविदास,
चमार रोहिदास चर्मरकार
60
चांय61
चीक (मुस्लिम)62
चिक बराइक63
चुडीहार (मुस्लिम)64
चेरो65
चीपाल66
छीपी67
जट (हिन्दू) ( सहरसा, सुपौल,
मधेपुरा और अररिया
जिलों के लिए )
68
जट (मुस्लिम) (मधुबनी, दरभंगा,
सीतामढी, खगडिया एवं
अररिया जिलों के लिए)
69
जदुपतिया70
जागा71
जोगी (जुगी)72
टिकुलहार73
ठकुराई (मुस्लिम)74

Bihar Caste Code List:

डफाली (मुस्लिम)75
डोम, धनगड, बांसफोड,
धारीकर धरकर डोमरा
76
देकारु77
तमरिया78
तिली79
तियर80
तुरहा81
तुरी82
तेली83
थारु84
दबगर85
दांगी86
दुसाध, धारी, घरही87
देवहार88
दोनवार (केवल मधुबनी
और सुपौल जिलों के लिए)
89
धनवार90
धानुक91
धामिन92
धीमर93
धुनिया (मुस्लिम)94
धोबी, रजक95
धोबी (मुस्लिम)96
नट97
नट (मुस्लिम)98
नाई99

Bihar Caste Code List:

नागर100
नामशुद्र101
नालबंद (मुस्लिम)102
नोनिया103
पटवा104
पठान (खान)105
पमरिया (मुस्लिम)106
परथा107
परया (Parhaiya)108
पहिरा109
प्रजापति (कुम्हार)110
प्रधान111
पान, सवासी, पानर112
पाण्डी113
पाल (भेडिहार, गडेरी)114
पासी115
पिनगनिया116
पैरघा/ परिहार117
बक्खो (मुस्लिम)118
बठुट्टी (Bathudi)119
बढ़ई120
बनिया- (सूढी, मोदक, रोनियार,
पनसारी, मोदी, कसेरा, केशरवानी,
ठठेरा, कलवार (कलाल / एराकी).
(वियाहुत कलवार), कमलापुरी वैश्य
माहुरीवैश्य, बंगीवैश्य (बगाली बनिया),
बर्नवाल, अग्रहरीवैश्य, वैश्य पोद्दार,
कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य,
गोलदार (पूर्वी / पश्चिमी चम्पारण हेतु)
121
बरई तमोली (चौरसिया)122
बागदी123
बारी124

Bihar Caste Code List:

बारी125
ब्राह्मण126
बिझिया127
बिन्द128
बिरहोर129
बेगा (Baiga)130
बेदिया131
बेलदार132
बौरी (Bauri)133
बंतार (Bantar)134
भठियारा (मुस्लिम)135
भाट / भट / ब्रह्मभट्ट / राजभट
(हिन्दू)
136
भाट (मुस्लिम)137
भार138
भास्कर139
भूइया140
भूईयार141
भूमिहार142
भोगता143
मझवार144
मडरिया (मुस्लिम) (मात्र
भागलपुर जिला के सन्हौला
प्रखंड एवं बांका जिला के
धोरैया प्रखण्ड के लिए)
145
मदार146
मदारी (मुस्लिम)147
मल्लाह148
मलार (मालहोर)149

Bihar Caste Code List

मलिक (मुस्लिम)150
मारकडे151
माल पहरिया, कुमारभाग
पहारिया
152
माहली153
माली (मालाकार)154
मांगर155
मुकेरी (मुस्लिम)156
मुन्डा, पातार (Munda, Patar)157
मुसहर158
मिरियासीन (मुस्लिम)159
मेहतर, लालबेगीया, हलालखोर,
भंगी (मुस्लिम)
160
मेहतर, लालबेगीया, हलालखोर,
भंगी (मुस्लिम)
161
मोमिन (मुस्लिम) (जुलाहा / अंसारी)162
मोरियारी163
मौलिक164
यादव- (ग्वाला, अहीर, गोरा,
घासी, मेहर, सदगोप,
लक्ष्मी नारायण गोला)
165
रजवार166
राईन या कुंजरा (मुस्लिम)167
राजधोबी168
राजपूत169
राजभर170
राजवंशी (रिसिया /
देशिया या पोलिया
171
रीतिया172
रंगरेज (मुस्लिम)173
रंगवा174

Bihar Caste Code List:

लहेडी175
लालबेगी176
लोहारा, लोहरा177
वनपर178
विरजिया (Birjia)179
शिवहरी180
शेख181
शेरशाहबादी182
साई फकीर / दिवान /
मदार (मुस्लिम)
183
सामरी वैश्य184
सावर185
सिंदुरिया बनिया / कैथल वैश्य
/ कथबनिया
186
सुकियार187
सुरजापुरी मुस्लिम (शेख, सैयद,
मल्लिक, मोगल, पठान
को छोड़कर) (केवल पूर्णिया,
कटिहार किशनगंज एवं
अररिया जिलों के लिए)
188
सूत्रधार189
सेखड़ा190
संकलगर (सिकलगर) (मुस्लिम)191
संथवार192
सैयद193
सोनार194
सोयर195
सोरिया पहाडिया (Sauria Paharia)196
सौटा (सोता)197
संतराश (केवल नवादा जिले के198
संथाल (Santal)199

Bihar Caste Code List:

हरि मेहतर, भंगी200
हलालखोर201
हलुवाई202
हो203
गोलवारा204
बंगाली कायस्थ205
दरजी (हिन्दु)206
खत्री207
धरामी208
सुतिहर209
नवेसूद210
भूमिज211
बहेलिया212
रस्तोगी213
केवानी214
‘अन्य’215

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.