LNMU Bihar Bed Entrance Exam 2024 : राजभवन ने लगातार पांचवीं बार LNMU को सौंपी बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी, जाने कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024 : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन मिथिला विश्वविद्यालय करेगा। राजभवन ने शुक्रवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने के लिए LNMU को नामित करते हुए नोटिस जारी कर दिया।

Bihar BEd Entrance Exam 2024 : बिहार से बीएड करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd Entrance Exam 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी महीने शुरू होगी. बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन LNMU ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे।
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी पांचवीं बार ललित नारायण मिश्रा मिथिला विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. इससे पूर्व भी वर्ष 2020, 2021, 2022 और 2023 में भी मिथिला यूनिवर्सिटी ने सफलतापूर्वक परीक्षा, रिजल्ट, काउंसिलिंग से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया पूरी की थी।
इस बाबत एक मार्च को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्धू ने नोटिफिकेशन जारी की है। इसमें में बताया गया है कि राज्यस्तरीय दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 आयोजन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आपको बताते चलें की इस बार लगभग 343 कॉलेजों में लगभग 37,500 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है।
जल्द ही उक्त निर्धारित सीटों पर नामांकन के लिए Bihar BEd Online
Apply की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य नोडल केंद्र नामित करने के लिए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया है।