Bihar DElEd Entrance Exam 2023: एतद द्वारा ERC NCTE से मान्यता प्राप्त एवं Bihar School Examination Board से सम्बद्धता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य, DElEd परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने
वाले संबंधित विद्यार्थियों, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि DElEd पोस-टू-फेस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
नामांकित एवं पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 59/2023 एवं पी0आर0 66/ 2023 के
माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड जारी करते हुए उनमें परिलक्षित त्रुटियों का सुधार हेतु पर्याप्त अवसर दिया गया था।
Online परीक्षा आवेदन भरने हेतु वेबसाईट पर लॉग-इन करने के संबंध में
Online आवेदन प्रपत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु महाविद्यालय के
प्राचार्य स्वयं समिति द्वारा पूर्व से उपलब्ध कराए गए यूजर आई.डी. एवं पासवर्द के माध्यम से समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर लॉग-इन करेंगे।
Bihar DElEd Entrance Exam 2023: परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाईन भरने के संबंध में
लॉग-इन के उपरान्त महाविद्यालय के पेज पर दाहिने भाग में D.EL.Ed. (Face to Face)
Session 2022-24, 1 Year Examination, 2023 एवं D.El.Ed. (Face to Face)
Session 2021-23, 2″ Year Examination, 2023 का लिंक उपलब्ध रहेगा, जिसे क्लिक करने पर परीक्षा फार्म दिखेगा। महाविद्यालय में विद्यार्थियों का उपलब्ध विवरणी सुसंगत अभिलेखों से जाँच एवं मिलान कर
पूर्ण रूप से संतुष्ट हो लेने के उपरांत ही परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की कार्रवाई महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया जाएगा।
विद्यार्थी के मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी. एवं आधार नम्बर मरने के संबंध में
ऑनलाईन आवेदन भरने में विद्यार्थी का मोबाईल नम्बर ई-मेल आई.डी. एवं आधार नम्बर भरा जाना है। सभी विद्यार्थी द्वारा मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. भरा जायेगा
जिससे उन्हें समय-समय पर परीक्षा संबंधी अद्यतन जानकारी उनके मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. पर मिलती रहेगी। –
विद्यार्थी के रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में
जिन विद्यार्थियों का दो वर्षीय D.EL.Ed. (Face to Face) पाठ्यक्रम के 1 Year एवं 2 Year Examination, 2023 में
सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जाएगा, उस पर संबंधित विद्यार्थी का फोटो का साईज एवं प्रकार निम्नवत् रहना अनिवार्य है-
Bihar DElEd Entrance Exam 2023: फोटो का साईज एवं प्रकार
Image Size: 35mm x 30mm का हो। (40-100 KB के बीच jpg/jpeg फॉरनेट में हो)। Head Size/Face Size: 25mm x 20mm (approx. 60% to 70%) Background:- Plain White or Light Green
स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/peg) फॉरनेट(3.5om widthx1om height) में हो तथा आकार 5-20KB से अधिक न हो।
Bihar DElEd Entrance Exam 2023: विद्यार्थियों से संबंधित सूचनाओं का सत्यापन –
उपर्युक्त प्रक्रिया के पश्चात् परीक्षा आवेदन प्रपत्र में भरा गया विद्यार्थी का विवरण अपलोड किये गये फोटो हस्ताक्षर एवं विषय के साथ पूरा परीक्षा
आवेदन प्रपत्र दिखेगा, जिसकी जाँच करने एवं महाविद्यालय अभिलेखों से मिलान करने के उपरान्त ही
परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरा जायेगा। भरे गये परीक्षा आवेदन प्रपत्र के सभी विवरणियों को सही-सही भरे जाने की पूर्ण जिम्मेवारी महाविद्यालय प्राचार्य की होगी।
Bihar DElEd Entrance Exam 2023: परीक्षा शुल्क के भुगतान के संबंध में :-
मद | प्रथम वर्ष के लिये प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्क | द्वितीय वर्ष के लिये प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्क |
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन शुल्क | 250/- | 250/- |
परीक्षा शुल्क | 100/- | 100/- |
विविध शुल्क | 800/- | 800/- |
प्राप्तांक फीस / अंक प्रपत्र शुल्क | 350/- | 350/- |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क | …………. | 125/- |
कुल | 1500/- | 1625/- |
परीक्षा शुल्क का भुगतान Axis Bank बैंक के किसी भी शाखा में डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / RTGS/NEFT के माध्यम से किया जायेगा।
परीक्षा शुल्क आनलाईन भुगतान के पश्चात 24 घंटे के अन्दर महाविद्यालय के प्राचार्य जाँच कर स्वयं सतुष्ट हो लेंगे कि उनके बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं खाता से राशि की
निकासी के पश्चात समिति के खाता में शुल्क जाना नहीं रहने की स्थिति में संबंधित आवेदन को अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उपरोक्त के अनुसार D.El.Ed. (Face to Face) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 का 1″ Year Examination, 2023 एवं प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के 2th Year Examination, 2023 में
सम्मिलित होने हेतु विद्यार्थी अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से अनिवार्य रूप से निर्धारित समय तक सम्पर्क स्थापित कर अपना परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे महाविद्यालय के
प्राचार्य समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये User ID एवं Password के माध्यम से निर्धारित अवधि के अन्तर्गत अचूक रूप से संबंधित विद्यार्थी का
आवेदन ऑनलाईन जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा विद्यार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं किया जाएगा और विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिए जाएंगे।
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन
नं0 0612-2232074 अथवा E-mail ID: [email protected]
पर सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है। अत उक्त के आलोक में सभी संबंधितों से अनुरोध है कि परीक्षा आवेदन ससमय भरने जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए
D.EL.Ed. (Face to Face) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के 1* Year Examination, 2023 एवं प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के 2 Year Examination, 2023 में सम्मिलित होने
वाले महाविद्यालयों के प्रशिक्षुओं का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरे जाने एवं निर्धारित शुल्क जमा किये जाने की प्रक्रिया में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे परीक्षा नियंत्रक (विविध)
उक्त के आलोक में महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से इमी पंजीयन कार्ड में किये गये ऑनलाईन त्रुटियों का सुधार एवं परिमार्जन के उपरान्त समिति की वेबसाईट
http://secondary.biharboardonline.com पर विद्यार्थियों का मूल पंजीयन कार्ड एवं उक्त सत्र के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2021-23 के द्वितीय वर्ष की डी0एल0एड0 फेस-टू-फेस परीक्षा में
सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन का प्रपत्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।
2.1. महाविद्यालय के प्राचार्य समिति की उक्त वेबसाईट से मूल पंजीयन कार्ड एवं डी०एल०एड० फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2022-24 प्रथम वर्ष तथा प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के
द्वितीय वर्ष की परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
2.2. परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र दो भागों यथा खण्ड ‘A’ एवं खण्ड ‘B’ में है। खण्ड ‘A’ में विद्यार्थियों के सूचीकरण के विवरणों के आधार पर सभी आवश्यक सूचनाएँ पूर्व से अंकित है (Pre-Filled)।
इस प्रकार इस खण्ड के किसी भी बिन्दु (बिन्दु संख्या 1 से 19) के अंकित विवरणों में विद्यार्थी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई । छेड़-छाड़ / परिवर्तन नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा मात्र खण्ड ‘B’ के विवरणों को भरा जाएगा।
2.3 उक्त परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय के प्राचार्य से पंजीयन कार्ड की मूल प्रति एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
तत्पश्चात् विद्यार्थी अपने पंजीयन कार्ड में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा आवेदन प्रपत्र (मात्र खण्ड ‘B’ ) भरकर दो प्रति में अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के पास जमा करेंगे।
इसमें से एक प्रति पर महाविद्यालय प्राचार्य अपना हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए ! विद्यार्थियों को वापस कर देंगे, ताकि विद्यार्थियों के पास साक्ष्य के रूप में संधारित रहे।
परीक्षा आवेदन प्रपत्र की दूसरी प्रति महाविद्यालय के प्राचार्य के पास संधारित रहेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य विद्यार्थियों द्वारा जमा किये गये परीक्षा आवेदन प्रपत्र में भरे गये विवरण को अपने महाविद्यालय में
संधारित अभिलेख से भली-भाँति मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गये विवरण सही है।
तत्पश्चात् दिनांक 06.04.2023 से 20.04.2023 तक की अवधि में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरेंगे एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
दो वर्षीय डी.एल.एम. (फेस-टू-फेस) पुनरीक्षित पाठ्यचर्या एवं पाठ्यक्रम के आधार पर सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2021-23 के द्वितीय वर्ष की निम्नांकित बाहुह्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
नोट:
डीDElEd(फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2019-21 का द्वितीय वर्ष, सत्र 2020-22 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष की
पूर्व आयोजित परीक्षा में सम्मलित होकर किसी विषय में BACK के साथ अनुतीर्ण परीक्षार्थी भी BACK विषयों की परीक्षा में सम्मलित होने हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं।
साथ ही उक्त सत्र में पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश आयोजित परीक्षा में सम्मलित नहीं हुए हो, तो ऐसे विद्यार्थी भी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं।
जिन विद्यार्थी का निर्धारित अवधि में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रपत्र नहीं भरे जाएंगे, वे विद्यार्थी किसी भी स्थिति में परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे।
द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (DElEd) परीक्षा वर्ष 2023 के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण है
Links
Telegram Group | Cilck Here |
Internal Links | Cilck Here |