HomeBankBihar E Kalyan Scholarship 2022-23: 10th...

Bihar E Kalyan Scholarship 2022-23: 10th ,12th , स्नातक पास विद्यार्थिओं को सरकार दे रही छात्रवृति, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

SHARE

Bihar E Kalyan Scholarship 2022-23बिहार सरकार के द्वारा बिहार के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के लिए छात्रवृति (Scholarship) दी जाती है.

बिहार के गरीब और गरीबी रेखा से नीचे सभी लोगों को इस योजना का मिल सकता हैं. और अपना पढ़ाई पूरा करके अपने परिवार के सपने को पूरा कर सकते हैं.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

E Kalyan Scholarship का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार के द्वारा E Kalyan Scholarship पोर्टल लागू किया गया है |

हम आपको बता दें, कि E Kalyan Scholarship का लाभ वैसे छात्रों को मिल सकता है,जो बिहार के मूल निवासी हैं. और वह 10th/ 12th या Graduation में प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्ण किया हो.

इस आर्टिकल की सहायता से E Kalyan Scholarship 2022-23 से जुड़ी पूरी के लिए इस Article को पूरा पढ़ें.

हम आपको बता दें कि, Bihar Board Matric Inter Scholarship 2022 23 के लिए Online Application Date 2 January 2023 से कर सकते हैं.

E Kalyan Scholarship क्या है ?

E Kalyan Bihar Portal के सहायता से राज्य सरकार Backward Community Welfare Department के अंतर्गत ST / SC और पिछड़ी जाति की

श्रेणी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधाएं उपलब्ध कराती है | बिहार सरकार की ज्यादातर छात्रवृत्ति योजनाएं National Scholarship Portal पर उपलब्ध है.

जब कि Bihar E Kalyan Portal पर सरकार की दो प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कि Department of Education Govt. Bihar के द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं.

E Kalyan Scholarship का उद्देश्य क्या है ?

बिहार के वे छात्र- छात्रा जो पढ़ने में अव्वल है, और पढ़ाई पूरी करके अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं. पर गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ना पड़ जाता है,

वैसे छात्रों को राज्य सरकार Backward Community Welfare Department के अंतर्गत ST / SC और पिछड़ी जाति की श्रेणी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधाएं उपलब्ध कराती है.

ताकि उनका पढ़ाई पूरा हो सकें Bihar E Kalyan Scholarship का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को समाज के विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है.

Bihar E Kalyan Scholarship से मिलने वाली लाभ

इस योजना की सहायता से छात्र 10वीं के बाद किसी भी पढाई के लिए Scholarship ले सकते है.

Bihar E Kalyan की सहायता से छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने में काफी मदद मिल सकती है.

Bihar E Kalyan की सहायता से छात्र पढाई कर अपने राज्य को तरक्की की दिशा की ओर ले जायेंगे.

Bihar E Kalyan के लाभ से राज्य में पढ़ें लिखे लोगों की संख्या बढ़ेगी.

अगर राज्य के सभी छात्र पढाई को सही तरीके से करे, तो इससे राज्य में बेरोज़गारी काफी हद तक काम हो जायेगी.

ई- कल्याण स्कॉलरशिप से कौन सी कक्षा को कितनी छात्रवृति मिलेगी

  • मैट्रिक पास छात्रों को : 10,000/-
  • इंटर पास किए हुए छात्रों को : 25,000/-
  • स्नातक पास किए हुए छात्रों को : 50,000/-

E Kalyan Scholarship 2022-23 पात्रता/ योग्यता

लाभार्थी बिहार के मूल निवासी होने चाहिए .
यह छात्रवृति Matriculation, Intermediate और स्नातक में पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मिलती है.

परिवार का सालाना आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

E Kalyan Scholarship 2022-23 आवश्यक दस्तावेज

ई कल्याण बिहार छात्रवृति योजना में आवेदन करने के कुछ आवश्यक दस्तावेजों को रखना ज़रूरी है. जो इस प्रकार है

  • Adhar Card
  • PAN Card
  • Bank Passbook
  • 10th Marksheet/ 12th Marksheet/ Graduation Marksheet
  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Passport Size Photo

E Kalyan Scholarship 2022-23 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • इसके Official Website पर जाना होगा Official Website का लिंक नीचे दिया हुआ है .
  • होम पेज पर छात्रवृति योजनाओं का List दिखाई देगी, आप जिसके योग्य हैं, उस पर Click करें.

  • उसके बाद अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए New Student Registration पर Click करें.
  • फिर आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और उसे टिक करके Continue बटन पर Click करें.
  • जिसके बाद Registration Form खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपना Registration No., Student Name, Gender, DOB, Marksheet, Category, Division को दर्ज करना होगा.

  • फिर Bank Details में अपना Bank Account का IFSC Code, Bank Name, Account Number को दर्ज करना होगा.
  • अंत में दिया गया कैप्चा कोड को फ़िल करके Proceed Submit Registration बटन पर Click करें.
  • ऐसा करते ही आपका Bihar E Kalyan Scholarship Portal पर Registration हो जाएगा.

Bihar E Kalyan Scholarship 2022-23: Important Link

Online ApplyCilck Here
Official WebsiteCilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.