HomeIndiaBihar Jati Janganana 2023: बिहार में...

Bihar Jati Janganana 2023: बिहार में शुरु हुई जाति जनगणना, जाने सभी जिलों के प्रथम चरण की पूरी जानकारी

SHARE

Bihar Jati Janganana 2023 : अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो आज का यह Article आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है

क्योंकि आप में से बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं होगा तो आपको बता दें कि बिहार में Bihar Jati Janganana 2023 शुरू हो चुका है

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

और अभी इस जनगणना का प्रथम चरण शुरू किया गया है और इस प्रथम चरण में क्या-क्या किया जाएगा फिर उसके बाद अगले चरण में क्या-क्या होगा हर एक जानकारी हमने इस Article में आपको बताएंगे तो इस Article को पूरा जरूर पढियेगा.

हम आपको बता दें कि प्रथम चरण की कार्यवाही 7 जनवरी 2023 से शुरू किया गया है जो कि 21 जनवरी 2023 तक चलने वाला है और जैसे ही प्रथम चरण की Report तैयार हो जाएगी दूसरे चरण को भी शुरू कर दिया जाएगा

What is Bihar Jati Janganana 2023

सभी नागरिकों को बिहार जाति जनगणना में अपने-अपने धर्म की जातियों और उपजातियों की गणना करना अनिवार्य हैं.
इस बिहार जाति जनगणना से हम देश की जनसंख्या के बारे में जानेंगे.

साथ ही यह जानकारी भी मिलेगी कि देश में बिहार जाति जनगणना जनगणना शुरू हो चुकी है. इसके तहत प्रथम चरण में मकान नंबरिंग व संक्षिप्त मकान सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा.

इसके तहत प्रथम चरण का बिहार जाति जनगणना दिनांक 07-01-2023 से 21-01-2023 तक पूरा किया जायेगा. इसके पहले हिस्से में आपको पहचान से जुड़ी Details भरनी होंगी.

इसके साथ ही दूसरे Step में आपको हाउस List Details भरनी है. इन दोनों Step में आपको कई तरह की जानकारियां भरनी होंगी.

इसके अलावा बेघर परिवारों के लिए पार्ट 3 जोड़ा गया है. बिहार जाति जनगणना जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है.

Short Details of Bihar Jati Janganana 2023

Post Name Bihar Jati Janganana 2023| Bihar Caste Census 2023
Start Date 07/01/2023
Last Date21/01/2023
Janganana ModeOffline

बिहार जाति जनगणना 2023 कैसे होगा ?

  • पहले मकानों की गिनती होगी
  • इसके बाद सभी घरों को यूनिक नंबर दिया जाएगा.
  • अगर किसी घर में 2 परिवार अलग-अलग रहते हैं तो उनके अलग-अलग Generate Unique Number होंगे.

  • एक Apartment के सभी फ्लैटों पर अलग-अलग नम्बर होंगे.
  • जाति जनगणना प्रपत्र पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा.
  • राज्य से बाहर काम करने गए परिवार के सदस्यों की भी जानकारी देनी होगी.
  • जाति गणना में उपजातियों की गणना की जायेगी.
  • 1 फरवरी से परिवारों की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी.
  • प्रखंड में उपलब्ध सुविधाओं जैसे Rail Line, तलाव स्कूल एवं Dispensary आदि की भी जानकारी प्राप्त की जायेगी.

  • जनगणना के काम में लगे कर्मियों के ऊपर ‘जाति आधारित जनगणना 2022’ लिखा होगा.

तो इस तरह से Bihar Jati Janganana 2023 की जाएगी.

Bihar Caste census 2023 की कुछ मुख्य बातें

बिहार में जाति जनगणना कराने पर सहमति नीतीश कुमार के शासन काल में बनी थी और जनगणना का काम भी पूर्व में घोषित तारीख 7 जनवरी से शुरू हो गया है.

इस गणना का नफा-नुकसान भविष्य में है, लेकिन एक बात तय है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग को आखिरकार लागू कर दिया गया है.

यानी आसान शब्दों में कहें तो राजद ने जाति जनगणना शुरू कर अपनी पहली रणनीतिक जीत हासिल कर ली है.

क्योंकि जब नीतीश कुमार BJP के साथ NDA सरकार में थे, तब राजद के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से यह मांग की थी.

दूसरे चरण में क्या होगा?

दूसरे चरण में 1 से 30 अप्रैल तक लोगों से जाति गणना समेत 26 तरह की जानकारियां ली जाएंग.. राज्य से बाहर रह रहे लोगों के नाम भी दर्ज किए जाएंगे.

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी DM को निर्देश भेज दिए हैं. बता दें कि अगले 15 दिनों तक घरों पर नंबर अंकित करने का कार्य किया जाएगा.

वार्ड के आधार पर होगी सभी परिवारों की गिनती

अंक चिन्हित करने के बाद गणना कार्य में लगे कर्मी वार्ड के आधार पर परिवारों की गणना करेंगे.

निचले स्तर पर इस कार्य में टोला सेवक, तालीमी मरकज, ममता, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां, शिक्षक, कृषि समन्वयक, मनरेगा कार्यकर्ता, रोजगार कार्यकर्ता एवं विकास मित्र की सेवाएं ली जाएंगी.

बिहार जाति जनगणना को यह सभी जानकारी भरनी होगी

Caste Based Census in Bihar (Part 1)

  • पहचान संबंधी विवरण
  • जिले का नाम, कोड संख्या
  • प्रखंड नगर निकाय का नाम, कोड संख्या
  • पंचायत का नाम, कोड संख्या
  • वार्ड नं. , कोड नं.
  • गणना ब्लॉक संख्या, गणना ब्लॉक संख्या ,

Bihar Caste Based Census (Part-2)

  • भवन का नंबर
  • घर का नंबर
  • जिस उद्देश्य के लिए घर का इस्तेमाल किया जा रहा है
  • परिवार का आकार
  • घर के मुखिया का नाम
  • परिवार में सदस्यों की कुल संख्या
  • परिवार सीरियल नंबर
  • दौर की तारीख
  • घर के मुखिया के हस्ताक्षर

Bihar Caste Based Census (Part 3)

  • स्थान विवरण
  • परिवार संख्या
  • परिवार सीरियल नंबर
  • परिवार में कुल सदस्यों की संख्या
  • बेघर परिवार के मुखिया का नाम
  • घर के मुखिया के हस्ताक्षर

नोट:- जनगणना के लिए ऊपर दी गई कुछ जानकारी परिवार द्वारा भरी जाएगी और कुछ जानकारी आवेदन अधिकारियों के माध्यम से भरी जाएगी.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.