Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 : बिहार सरकार ने एक बार फिर बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के तहत एक Official Notification जारी किया गया हैं.
सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत Online आवेदन Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply 2023 करने की बात कही गयी हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
रबी के मौसम के फसलो के लिए Online आवेदन शुरू कर दिया गया हैं.जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे जल्द से जल्द इसमें आवेदन कर सकते हैं
Online आवेदन करने का Link Active कर दिया गया हैं, जिसमे आप 01/01/2023 से लेकर 31/03/2023 तक नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023: Important Details
1 | Post Name | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 |
2 | Post Date | 03.01.2023 |
3 | Post Type | Sarkari Yojana |
4 | Official Notification | 31/12/2022 |
5 | Start Date | 01/01/2023 |
6 | Last Date | 31/03/2023 |
7 | Apply mode | Online |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022-23
बिहार सरकार द्वारा बिहार फसल सहायता योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं. आप यह आवेदन रबी के फसल के लिए कर सकते हैं.
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत जितने भी रबी फसल हैं सरकार की तरफ से इस रबी के फसल पर फसल सहायता का लाभ दिया जायेगा.
इसके लिए किसानो को ऑनलाइन 01/01/2023 से लेकर 31/03/2023 तक आवेदन करना होगा.
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 Important Dates
बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना Fasal Sahayata Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए विभाग के तहफ से तारीख तय कर दी गयी हैं .
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं अधिक जानकारी के लिए Official Website पर Notification को देख सकते हैं.
- Start date for online apply:- 1 January 2023
- Last date for online apply :- 31 March 2023
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ
बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लाभ दो अलग अलग प्रकार से दिया जायेगा. जिसमे अगर किसी किसान का 20 % या उससे कम का नुकसान हुआ हैं
तो उसका अलग और अगर किसी किसान को 20 % से अधिक का नुकसान हुआ है उसका अलग लाभ दिया जायेगा. दिए जाने वाले लाभ की सूचि नीचे बताया गया हैं.
इस योजना के तहत 7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर )
इस योजना के तहत 10000/- रूपये प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)
कौन कौन से फसल पर सहायता राशि दी जाएगी ?
बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना Fasal Sahayata Yojana 2023 के तहत राशि रबी के मौसम के अनुसार फसल पर दिया जायेगा.
जिन जिन रबी फसल पर सहायता दी जाएगी उसकी जानकारी नीचे बताया गया हैं.
- गेंहू, (Wheat)
- रबी मकई, (Rabi Corn)
- मसूर, (Lentil)
- अरहर, (Arhar)
- चना, (Gram)
- ईख, (Reed)
- राइ–सरसों, (Mustard)
- आलू एवं प्याज, (Potatoes and Onions)
योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता
रैयत एवं गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी में शामिल किसान को लाभ दिया जायेगा.
नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इस योजना के तहत किसान एक से भी ज्यादा फसल का चुनाव कर हैं. इस योजना के तहत सरकार अधिकतम 2 Hectares प्रति किसान हेतु सहायता राशी का भुगतान किया जायेगा.
फसल सहायता योजना हेतु निम्नलिखित कागजात
रैयत कृषक के लिए
भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) / जमीन का राजस्व रसीद 31-03-2022 के बाद का होना चाहिएस्व-घोषणा प्रमाण पत्र.
गैर रैयत कृषक के लिए
स्व-घोषणा प्रमाण पत्र वार्ड सदस्य / किसान सलाहकार के द्वारा सत्यापित होना चाहिए.
रैयत कृषक एवं गैर रैयत दोनों कृषक के लिए
भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) / जमीन का राजस्व रसीद 31-03-2022 के बाद का होना चाहिए.
स्व-घोषणा प्रमाण पत्र वार्ड सदस्य / किसान सलाहकार के द्वारा सत्यापित होना चाहिए.
How To Online Apply Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023
अगर आप इस योजना में आवेदन Bihar Fasal Bima Yojana Online Apply 2023 करना चाहते है तो इस योजना में Online आवेदन करने का पूरा प्रोसेस Step By Step नीचे बताया गया हैं.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके official website पर जाना होगा.
- Official Website का लिंक नीचे दिया गया हैं.
- Official website पर जाने के बाद Highlights में आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना / अधिप्राप्ति के लिए निबंधन के लिए यहाँ Click करे का एक आप्शन दिखाई देगा , आपको उसपर Click करना हैं .
- लिंक पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Portal खुलकर सामने आएगा , जहाँ पर आपका आवेदन पत्र होगा.
- फिर उस आवेदन पत्र में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद अंत में submit के बटन पर आप Click करके Application Form को सेव कर दे.
- भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए Application Form का एक Print Out निकाल कर अपने पास रख ले.
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023: Important Links
For online Registration | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |