BSSC CGL Exam Dates : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( BSSC ) ने 3rd Graduate Level Combined Competitive Examination ( BSSC CGL Exam Dates ) की
सभी चरणों की परीक्षा तिथियों का Announcement कर दिया है. BSSC CGL Prelims Exam का आयोजन 26 व 27 November 2022 को होगा.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Prelims Exam Result 20 से 30 January 2023 के बीच आएगा. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन February 2023 में लिए जाएंगे.
मुख्य परीक्षा का आयोजन March 2023 में होगा और इसका परिणाम April 2023 में जारी कर दिया जाएगा.
साथ ही यह अगले Month May-June2023 में नियुक्ति की रecommendation की जाएगी.
आपको बता दें कि Third Graduate Combined Competitive Examination के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इसके आवेदन April माह में ही लिए गए थे. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में पांच गुना छात्रों का Result दिया जाएगा.
जानिए किस पद पर कितनी रिक्तियां
- Secretariat Assistant : 1360
- Vector Disease Control Officer : 93
- Planning Assistant: 125
- Auditor in Registrar’s Office: 290
- Auditor in Directorate of Audit: 487
पद व आरक्षण
2187 में से 885 पद अनारक्षित हैं। 201 पद EWS, 283 BC, 439 EBC, 69, BC women, 335 SCव 5 ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
General Category: 40 percent
Backward Classes: 36.50 percent
EBC: 34 percent
SC-ST: 32 percent
Female: 32 percent
Divyang: 32 percent
पीटी में अभ्यर्थी ले जा सकेंगे तीन किताब
आयोग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया है प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थी Text Book ले जा सकेंगे.
प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों के लिए आयोजित होगी. इसके लिए सवा दो घंटा का समय निर्धारित किया गया है. इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगे.
अभ्यर्थी थे परेशान
इसके बाद भी अब तक कोई सूचना जारी नहीं होने से अभ्यर्थी बहुत ही परेशान है. Preliminary Examination में सफल उम्मीदवारों
को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद Final Result जारी करने के लिए मेधा सूची जारी की जाएगी.
Calendar के लागू होने पर भी संशय
BSSC की ओर से Graduate Level Third Exam को लेकर नौ September 2022 को जारी Calendar को लागू होने में संशय की स्थिति दिख रही ह.
इसके तहत ही 26 एवं 27 november को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होनी है.
Preliminary Exam result 20 से 30 January तक जारी करने, मुख्य परीक्षा के लिए फरवरी 2023 में आवेदन लेने,
परीक्षा मार्च 2023 में करने तथा Final Result April 2023 में जारी करने को लेकर निर्णय लिया है.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |