BSSC Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी (Govt. Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काफी अच्छा मौका है।
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से Senior Scientific Assistant के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो Bihar Staff Selection Commision (BSSC) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं (लिंक नीचे दिया गया है)
बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2022 को शुरू हो चुकी है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
Application Start: 22/11/2022
Pay Exam Fee Last Date : 24/12/2022
Last Date to Apply Online: 24/12/2022
Exam Date: As per schedule
पदों का ब्योरा:
Senior Scientific Assistant Toxicology – 14
Senior Scientific Assistant Explosives – 05
Senior Scientific Assistant Narcotics – 06
Senior Scientific Assistant Biology – 04
Senior Scientific Assistant Serum – 3
Senior Scientific Assistant Polygraphy – 01
Senior Scientific Assistant Narco Analysis – 01
इसके अलावा और 31 पद 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए है.
आयु सीमा:
21 वर्ष से 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category) की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी.
Backward Classes / Extremely Backward Classes को 3 साल व SC/ST Category के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी.
आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी
चयन:
इसमें चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई 100 अंकों की मेरिट से होगा और शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) से 60 अंक तय होंगे।
इसमें Matriculation, 12th, B.Sc or B.Tech and M.Sc, MA M.Tech के मार्क्स देखें जाएंगे और अनुभव के 20 अंक होंगे, इंटरव्यू 20 मार्क्स का होगा।
इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी क्वालिफाइंग मार्क्स:
General Category – 40 प्रतिशत
Backward Classes – 36.5 प्रतिशत
MBC – 34 प्रतिशत
SC, ST – 32 प्रतिशत
Women all Categories – 32 प्रतिशत
Disabled all Categories – 32 प्रतिशत
अभ्यर्थियों को उपरोक्त मार्क्स पाना जरूरी होगा
आवेदन शुल्क:
Male Candidate General Category / Backward Class / Extremely Backward Class – 540 रूपये
Scheduled Castes / Scheduled Tribes (For Permanent Resident of Bihar) – 135 रूपये
बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 135 रुपये
बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए – 540 रुपये
Important Links:
Official Website: | Click Here |