Bihar Teacher Jobs 2023: अगर आप भी बिहार मे Teacher की Job करने की सोच रहे है तो अब आप भी बिहार मे Teacher की Job कर सकते हैं.क्योंकि Bihar Education Board के
द्धारा 2023 मे रिक्त कुल 3 लाख पदों पर भारी भर्ती की जायेगी और हम आप सभी को इस Article में, Bihar Teacher Jobs 2023 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
हम आपको बताना चाहते हैं कि, Bihar Teacher Jobs 202 के तहत बिहार शिक्षक बहाली, 7वें चरण को Official मंजूरी देते हुए शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है.
बिहार शिक्षक बहाली के 7वें चरण के तहत 3 लाख पदों पर शिक्षको की भर्ती का रास्ता हुआ साफ
बिहार के सभी युवा जो कि, बिहार में Teacher की Job करना चाहते है उनके लिए New Update जारी किया गया है,
New Update के अनुसार Bihar Teacher Reinstatement ,2023 के 7वें चरण को शिक्षा मंत्री Mister. Chandrashekhar के, द्वारा मंजूरी मिल गई है इसके तहत साल 2023 मे कुल 3 लाख पदों पर Teacher की भर्ती होगी,
Signature करने के बाद इसे Cabinet मंजूरी के लिए भेजा. जायेगा और इस पर मोहर लगते ही भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी.
Bihar Teacher Jobs 2023?
महागठबंधन सरकार के द्धारा 10 लाख Job दिये का वादा पूरा होने वाला है, बिहार शिक्षक बहाली 7वां चरण को मिली मंजूरी
खुशी के मौके पर शिक्षा मंत्री Mister. Chandrashekhar ने ट्वीट कर कहा है कि, ” सातवें चरण शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है,
अब ये Cabinet में जायेगा. 2023 मे शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक Job मिलेगा. महागठबंधन सरकार ने, 10 लाख नौकरी का वादा किया है हम उस पर कायम है और उसे पूरा करके दिखायेंगे। “
कैसी होगी नई नियोजन नियमावली?
आपको बताना चाहते हैं कि, नई नियमावली की सबसे विशेष बात यह है कि, प्रारम्भिक एंव उच्च माध्यमिक तक के शिक्षको,
पुस्तकालयाध्यक्षो, प्रयोगशाला सहायकों एंव अनुदेशको की नियुक्ति के लिए एक ही नियम होंगे,
साथ ही नई नियमावली मे भी पुरानी नियमावली के कुछ नियम है जैस कि – पुरानी नियमावली मे मेधा अंक की गणना नियोजन इकाई के द्धारा 10th, 12th, Graduate,
परा – Graduate एंव प्रशिक्षण मे मिलें अंको के प्रतिशत एंव पात्रता परीक्षा मे मिलें अंको के वेटेज के आधार पर होती थी और यही व्यवस्था ” नई नियमावली ” मे भी है.
सभी Dteps की सहायता से हमने आप सभी को Bihar Teacher Recruitment, 2023 के तहत जारी New Updates के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस भर्ती मे अपना करियर बना सकें.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |