HomeIndiaBihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023:...

Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023: बिहार विधवा पेंशन योजना आवेदन कैसे करें, पूरी जानकारी

SHARE

Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023 : Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023: विधवा के रूप में जीवन जीना काफी असहाय पीड़ा दायक होता हैं। अपनी छोटी – छोटी जरुरतो के लिए भी दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है.

आज अपने इस Article की माध्यम से Bihar Sarkar की Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023 के बारे में पूरी Detail में बताएंगे.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

हम, आप सभी विधवा माताओं और बहनो को कुछ जरूरी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन Form के साथ Attached करके जमा करना होगा

हम आपको इस योजना के तहत मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजो की पूरी List आपको देंगे ताकि आप आसानी से इन दस्तावेजो को पहले से तैयार कर सकें.

Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023 –Important Details

State Nameबिहार
Scheme NameBihar Widow Pension Scheme 2023
Article का नाम Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023
Who can apply?All Widow Mothers and Sisters of Bihar State Can Apply.
How Many Rupees Pension is Received Per Month?60 साल से कम आयु की विधवा माताओं व बहनो हेतु – 400 रुपय प्रतिमाह
60 साल से अधिक विधवा माताओं एंव बहनो हेतु – 500 रुपय प्रतिमाह
Mode of Application Process Offline Application Will Have to be Made With The Help of RTPS Counter.

Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023

जो बिहार राज्य की रहने वाले है और किसी दुर्भाग्यवश जिनके पति अब इस दुनिया में नहीं है और हमारी ये मातायें एंव बहन विधवा जीवन जीने को मजबूर है

उन्हें हम इस Article के द्वारा विस्तार से Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023 के बारे मे संपूर्ण जानकारी देंगे.

हम आपको बता देना चाहते हैं कि, Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023 के तहत आवेदन करने में आप सभी विधवा माताओं एवं बहनों को कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको

संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे ताकि आप सभी इस योजना मे बिना किसी भी समस्या के आवेदन करके इसका लाभ ले सकें.

Bihar Widow Pension Scheme 2023 – लाभ एंव विशेषतायें क्या है?

अब हम आप सभी विधवा माताओं एंव बहनों को इस योजना के तहत मिलने वाली लाभों के बारे में बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • बिहार राज्य की आप सभी विधवा माताओं एंव बहनो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा,
  • इस योजना के तहत आप सभी विधवा माताओं और बहनों के भरण – पोषण और आपकी आर्थिक जरुरतो की पूर्ति के लिए हर महीने 400 रुपयो से 500 रुपयो की पेंशन दी जायेगी,

  • आप सभी विधवा माताओं और बहनों को बता दें कि, इस योजना की सहायता से पेंशन राशि सीधे आपके Bank Accounts मे जमा किया जायेगी ताकि आप आसानी से अपनी Pension राशि को प्राप्त कर सकें ,
  • Bihar Vidhwa Pension Yojana की सहायता से आपको अपनी छोटी – छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरो के आगे हाथ नहीं फैलाना होगा,
  • आपका सामाजिक और आर्थिक विकास होगा और
  • आप आर्थिक तोड़ से आत्मनिर्भर बनकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है आदि.

सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आप सभी विधवा माताओं और बहनों को योजना के तहत मिलने वाले वाले लाभों और विशेषताओँ के बारे में बताया ताकि आप Bihar Vidhwa Pension Yojana में जल्द ही आवेदन करके इसका लाभ ले सकें.

Required Eligibility For Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023?

आप सभी विधवा माताओं व बहनो को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक करने वाली महिला या बहन, विधवा होनी चाहिए,
  • विधवा मातायें या बहनें बिहार राज्य के मूल निवासी होनी चाहिए,
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए और
  • ना ही परिवार का कोई भी सदस्य आय कर देता हो आदि.

सभी योग्यताओं पूरी करके आप Bihar Vidhwa Pension Yojana मे आवेदन कर सकते है और इसका लाभ ले सकते है.

Bihar Widow Pension Scheme 2023 – किन दस्तावेजो की मांग की जायेगी?

Bihar Widow Pension Scheme में आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदक महिलाओं व बहनो को कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक विधवा महिला एंव बहन का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • Bank Account Passbook,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र,
  • चालू Mobile Number और
  • Passport Size Photograph आदि.

इन सभी दस्तावेजो को आपको प्रस्तुत करना होगा ताकि आप आसानी से Bihar Widow Pension Scheme में आवेदन करके इसका लाभ ले सकें.

Bihar Vidhwa Pension Yojana Online 2023 कैसे करें?

बिहार की सभी विधवा मातायें एंव बहनें जोे कि, इस Bihar Vidhwa Pension Yojana मे आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहती है

और इसीलिए Bihar Vidhwa Pension Yojana मे Online आवेदन करना चाहते है तो हम, आपको बताना चाहते है कि, अभी इस योजना के तहत Online आवेदन प्रक्रिया शुरु नहीं किया गया है.

लेकिन जैसे ही Bihar Vidhwa Pension Yojana Online प्रक्रिया शुरु किया जायेगा हम आपको इस कि सूचना आप सभी को देंगे ताकि आप आसानी से इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ ले सकें.

RTPS Counter से बिहार विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?

वे सभी विधवा मातायें एंव बहनेें जो कि, इस योजना में आवेदन करना चाहती है उन्हें इन Follow को steps करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Vidhwa Pension Yojana में RTPS Counter की सहायता से Offline आवेदन करने के लिए पहले आपको अपने Block मे जाना होगा,
  • Block मे आने के बाद आप सभी को महिला एंव बाल विकास विभाग के कार्यालय मे जाना होगा,
  • यहां आने के बाद आपको संबंधित अधिकारी से Bihar Widow Pension Scheme 2023 – आवेदन प्रपत्र को लेना होगा,

  • अब आप सभी को इस आवेदन प्रपत्र को ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन Form के साथ Attached करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको सभी दस्तावेजो और आवेदन Form को उसी अधिकारी व विभाग मे जमा करके इसकी रसीद लेनी होगी आदि.

सभी Step को पूरा करने के बाद आप सभी मातायें एंव बहने Bihar Widow Pension Scheme 2023 मे आवेदन करके इसका लाभ ले सकती है.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now


Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.