HomeBiharBihar Weather: बिहार में आंधी-पानी के...

Bihar Weather: बिहार में आंधी-पानी के आसार, ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की संभावना?

SHARE

Bihar Weather: March के अंतिम समय में दोबारा मौसम ( Season ) बदल सकता है। March महीने में ही कुछ दिनों पहले सावन-भादो जैसा मौसम ( Season ) हो गया था। अब फिर कुछ ऐसा ही हो सकता है।

Meteorological Center Patna (IMD Patna) के द्वारा जानकारी दी गई है कि आज बुधवार से अगले 24 घंटे में Bihar में मध्यम स्तर की बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की संभावना लगाई जा रही है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

30 और 31 March को Bihar के कई स्थानों पर वर्षा हो सकती है। 30 March को रामनवमी है और मौसम ( Season ) खराब हुआ तो रामनवमी के तैयारी पर असर पड़ सकता है।

मौसम विभाग (Weather Department) के द्धारा आम लोगों और किसानों को चेतावनी दी गई है ताकि वे सावधानी बरतें। खेत में काम करने के दौरान किसान सावधान रहें।

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक 30 March को Bihar के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना लगाई जा रही है।

1 April को पूरे Bihar में मौसम ( Season ) की स्थिति खराब हो सकती है। 01 April को Bihar में कहीं-कहीं 50 से 60 MM तक बारिश हो सकती है।

संभावना है कि हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे ( Kilometers Per Hour) होगी और ओलावृष्टि (Hailstorm)भी हो सकती है। 02 April को मौसम ( Season ) साफ होने की संभावना जताई गई है।

Bihar Weather: सबसे ज्यादा किसान होंगे प्रभावित

बताया जा रहा है कि इस बारिश से सबसे ज्यादा किसान प्रभावित होने वाले हैं। आम लीची की फसल को नुकसान हो सकता है और रबी फसल की कटाई या जो खलिहान में अनाज रखे हुए हैं

वह खराब हो सकते हैं। मौसम ( Season ) विभाग ने निर्देश दिया है कि अगर फसल (Crop) की कटाई नहीं हुई है उसे आज ही कर लें और सुरक्षित स्थानों पर रख दें.

जो फसल (Crop) खलिहान में है उसे भी सुरक्षित स्थानों पर रख दें। अगर भंडारण की व्यवस्था नहीं है तो तिरपाल से फसलों को ढक दें।

गृह विभाग आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट

मौसम ( Season ) विभाग ने निर्देश दिया है कि मौसम ( Season ) खराब है तो पशुओं को लेकर भी अलर्ट रहें। खेतों में या खुले में न छोड़ें. वज्रपात से नुकसान हो सकता है।

मौसम ( Season ) विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट हो चुका है। आपदा प्रबंधन विभाग का Control Room 30 March और 01 April को 24 घंटे खुला रहेगा। पूरे बिहार के मौसम की पल-पल जानकारी ली जाएगी

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.