Hindi News Bihar दिन में क्लास, रात में बेडरूम…महिला टीचर के कारनामे से खड़े हुए कान, DM साहब कराएंगे जांच

दिन में क्लास, रात में बेडरूम…महिला टीचर के कारनामे से खड़े हुए कान, DM साहब कराएंगे जांच

5 September 2024, 06:41 AM | By Tanisha Mishra

Bihar Teacher News: बिहार के इस स्कूल में टीवी, फ्रिज, गोदरेज से लेकर किचन का हर वो सामान मौजूद है जो पिकनिक के लिए जरूरी होता है। ऐसे में आपको हैरान करने के लिए इस विद्यालय की तस्वीरें काफी हैं। 

Bihar Teacher News: बिहार के कुछ टीचर अपने हरकतों के कारण बदनाम है और कहा जाता है कि, बिहार के टीचर कब क्या कर दें, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं है। एक ओर जहां शिक्षा विभाग स्कूलों में रहने वाले शिक्षकों को बाहर रहने का आदेश जारी कर रहा है तो दूसरी ओर बिहार के एक स्कूल मैडम ने स्कूल को ही अपना बेडरूम बना लिया है।

आपकों बता दे कि, बिहार के इस स्कूल में टीवी, फ्रिज, गोदरेज से लेकर किचन का हर वो सामान मौजूद है जो पिकनिक के लिए जरूरी होता है। ऐसे में आपको हैरान करने के लिए इस विद्यालय की तस्वीरें काफी हैं। इतना ही नहीं इस विद्यालय में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और उनके पति द्वारा मजदूरों की तरह काम भी कराया जाता है। कुछ दिनों पहले इस स्कूल का एक वीडियो सामने आया था।

आप सभी को बता दे की, यह पूरा मामला बिहार के जमुई के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित हड़खाड़ पंचायत का है। जहां विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका शीला हेंब्रम ने विद्यालय के कार्यालय को अपना आशियाना बना लिया है। और इस कमरे में ऐशो-आराम की पूरी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां बिस्तर से लेकर फ्रिज, गोदरेज, टीवी, अलमारी, टेबल और रसोई का सारा सामान है। इस कमरे में शिक्षिका शीला हेंब्रम अपने पति के साथ रहती हैं।

यह भी पढ़ेंOTT Upcoming Web Series & Films : मर्डर, सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर ऐसा रहेगा यह हफ्ता

विद्यालय के जिस कमरे में बच्चों की पढ़ाई होनी चाहिए थी, उसे प्रधानाध्यापक शिक्षिका ने अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। आप सभी को बता दें कि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौन में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है। लेकिन, विद्यालय में केवल तीन ही कमरे हैं। पहले कमरे में कक्षा एक से तीन, दूसरे में कक्षा चार-पांच और तीसरे कमरे में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है। 

ऐसे स्थिति में एक महत्वपूर्ण कमरे में जहां बच्चों की पढ़ाई होनी चाहिए उसे शिक्षिका अपने व्यक्तिगत काम के लिए इस्तेमाल कर रही है। इस पूरे मामले पर विद्यालय प्रधान शीला हेंब्रम ने बताया कि, उनका अभी घर बन रहा है और उनके पास कोई दूसरी जगह नहीं थी जिस कारण उन्होंने स्कूल के कमरे का इस्तेमाल कर लिया। आपको बता दें कि, डीएम राकेश कुमार ने भी मामले में जांच की बात कही है।